ETV Bharat / state

दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना केस, 1900 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:51 PM IST

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 71 हजार टेस्ट हुए हैं और 370 नए मामले सामने आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

कोरोना
कोरोना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर में भी बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. बीते दिन के 0.48 फीसदी की तुलना में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.52 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में बढ़ोतरी हुई है और अब यह 0.29 फीसदी पर आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर आ गई है.

कोरोना बुलेटिन
कोरोना बुलेटिन

ये भी पढ़ें- Delhi budget session: बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त

'24 घंटे में 3 मरीजों की मौत'

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा चार था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले, फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,931 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.

'आज सामने आए 370 नए केस'

नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 370 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 320 और 239 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,030 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.93 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें- लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी यूके निवासी

'1900 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या'

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 279 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,29,199 हो गई है, वहीं रिकवरी दर घटकर 98 फीसदी पर आ गई है. यह 24 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे कम दर है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1900 हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को यह आंकड़ा 2060 था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए संसद में बिल पास

'अस्पतालों में 544 कोरोना मरीज'

दिल्ली में अभी 982 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 576 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घंटे में 71,153 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45,322 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 25,831 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,30,11,703 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5709 में से 5165 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 544 पर मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.