ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव 2022: मनीष सिसोदिया ने वार्डों में लोगों को किया संबोधित, भाजपा पर ऐसे किया कटाक्ष

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:17 AM IST

Manish Sisodia addressed people in several wards
Manish Sisodia addressed people in several wards

दिल्ली में नगर निगम चुनाव में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर के लोगों को अपनी तरफ खींचने का भरसक प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 10 वार्डों में लोगों को संबोधित (Manish Sisodia addressed people in several wards) कर भाजपा की नाकामियां गिनाई.

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर, मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा के 10 वार्डों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित (Manish Sisodia addressed people in several wards) किया. इस मौके पर लोगों से अपील करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा की नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें और एमसीडी में भी आप की सरकार बनाकर अपने वार्ड में अरविंद केजरीवाल का पार्षद चुनें.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि एमसीडी का मुख्य काम कूड़ा साफ करना है. लेकिन भाजपा पिछले 15 सालों से यही समझकर काम करती रही थी कि एमसीडी का मुख्य काम लोगों की जेबें साफ करना है. जनता इनसे परेशान है और अबकी बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. जिस तरीके से दिल्ली सरकार विकास कार्य कर रही है उसी तरीके से एमसीडी भी काम करेगी.

मनीष सिसोदिया ने लोगों को किया संबोधित

सिसोदिया ने कहा कि लोगों को पता है कि अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो उनके वार्ड की रंगत बदलने के साथ उनके बच्चों को बेहतर भविष्य भी दे सकते हैं. इसलिए अबकी बार हम एमसीडी में भी करने वाली सरकार चुनेंगे. उन्होंने ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने स्कूलों के शिक्षकों पर भरोसा दिखाया, उन्हें तमाम सुविधाएं दी, समय पर वेतन दिया और सम्मान दिया. इसकी बदौलत हमारे शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की और आज पूरी दुनिया में दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की चर्चा है.

यह भी पढ़ें-आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती, बुधवार सुबह 10 बजे आकर बताएं अपना काम

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, एमसीडी में आने के बाद हम अपने सफाई कर्मचारी भाई-बहनों पर भी भरोसा दिखाएंगे, उन्हें तमाम सुविधाएं मिलेंगी, हर महीने समय पर वेतन और सम्मान मिलेगा. हम अपने सफाई कर्मचारियों पर भरोसा दिखायेंगे और साथ मिलकर दिल्ली को दुनिया का सबसे खुबसूरत शहर बनाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.