ETV Bharat / state

नोएडा: सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में एक्सपोर्ट कंपनी के एचआर मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 8:01 PM IST

नोएडा में मैनेजर ने की आत्महत्या
नोएडा में मैनेजर ने की आत्महत्या

HR Manager commits suicide: नोएडा के सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर आगे की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में एक्सपोर्ट कंपनी में कार्रयत मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल, मैनेजर की आत्महत्या का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, मृतक ने खुद को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर था मृतक: एसीपी 3 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मूलरूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला सुमित कोडिया वर्तमान में सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में अकेले रह रहा था. सुमित ओखला की एक एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत था. शनिवार सुबह उसके घर में काम करने वाली महिला जब फ्लैट पर पहुंची तो वह फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. घरेलु सहायिका ने इसकी सूचना सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ को दी. जिसके बाद थाना सेक्टर-113 की पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित ने बड़े ही अजीब तरीके से आत्महत्या की है. आत्महत्या करने से पूर्व उसने ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर से मास्क कनेक्ट कर उसे अपने चेहरे पर लगा लिया. ऑक्सीजन के तेज प्रेशर तथा चेहरा कवर होने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड बाहर न निकलने की वजह से उसकी मौत हो गई.

किसी को परेशान न करने की लिखी बात: थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है. सुमित ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है. कई बातों को लेकर वह परेशान चल रहा है. आगे लिखा की उसकी मौत को लेकर घर या किसी भी करीबी को परेशान न किया जाए. वह मौत के लिए खुद जिम्मेदार है. वहीं, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुमित पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था और उसकी दवाइयां चल रही है.

नोएडा में महिला उत्पीड़न मामले में दस पर केस दर्ज: भारत में महिलाओं के लिए तमाम कानून भले ही बना दिए गए हैं, पर आज भी महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही है. ऐसा ही कुछ दिल्ली से सटे नोएडा में देखने को मिला, जब एक महिला द्वारा पति सहित 10 लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया. सेक्टर 78 स्थित महागुन मजाठिया निवासी महिला ने ननदोई पर छेड़खानी और पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.