ETV Bharat / state

Ghaziabad News: संदिग्ध अवस्था में 12वीं के छात्र का मिला शव, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 8:58 AM IST

मृतक किशोर नोएडा सेक्टर 62 के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था. गुरुवार को परिजन उससे बात करने के लिए कॉल कर रहे थे लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद परिजनों ने उसके दोस्त को कॉल कर उससे बात कराने के लिए घर भेजा. जब दोस्त घर पहुंचा तो मामला सामने आया. student found hanging in Ghaziabad, Ghaziabad News

संदिग्ध अवस्था में 12वीं के छात्र का मिला शव
संदिग्ध अवस्था में 12वीं के छात्र का मिला शव

एसीपी स्वतंत्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा गांव में गत गुरुवार शाम एक किराये के कमरे में 12वीं के छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक खोड़ा गांव में एक मकान में किराये पर रहते हैं. गुरुवार सुबह वह टैक्सी लेकर बाहर चले गए. उनके साथ कमरे में 17 साल का बेटा था जबकि पत्नी और उनका परिवार गांव में रहते हैं. गुरुवार को परिजन उससे बात करने के लिए कॉल कर रहे थे लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था. तब परिजनों ने उसके दोस्त को कॉल कर उससे बात कराने के लिए घर भेजा. दोस्त जब घर पहुंचा तो कमरे में शव देखकर उसके होश उड़ गए.

मृतक नोएडा सेक्टर 62 के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है. छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर आत्महत्या समेत सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. वहीं परिजनों के मुताबिक घर में कोई परेशानी नहीं थी, न ही नाबालिग को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह ऐसा कदम उठाएगा.

यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accident: 10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, मरने से पहले बनाया था वीडियो

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में एक महिला की आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. बताया गया था कि महिला फैशन डिजाइनर थी, जिसकी पहचान 26 वर्षीय दीपिका के रूप में हुई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है थी.

यह भी पढ़ें- Delhi Sucide: सफदरजंग एनक्लेव में फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated :Nov 3, 2023, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.