ETV Bharat / state

Ghaziabad Accident: 10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, मरने से पहले बनाया था वीडियो

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:31 PM IST

गाजियाबाद के शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में 10वें फ्लोर से एक महिला की संदिग्ध हालत में नीचे गिरने से मौत हो गई. पुलिस को शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है.

10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत
10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत

एसीपी स्वतंत्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालत में एक महिला नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि महिला 10वें फ्लोर से गिरी है. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. वह इसी बिल्डिंग में हाउस हेल्पर के तौर पर काम करती थी. पुलिस को महिला की मौत से पहले का एक वीडियो मिला है, जो बेहद सनसनीखेज है.

एक साल पहले हुई थी शादी: मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. यहां शिप्रा सृष्टि सोसाइटी की 10वें फ्लोर से शुक्रवार को दिन में ही एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे आ गिरी. महिला की पहचान एमपी की रहने वाली कांति अहिरवार के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कांति की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के गिरने का कारण क्या है, यह पता लगाया जा रहा हैं. हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है. क्योंकि महिला की मौत से पहले का एक वीडियो उसके मोबाइल से मिला है. पुलिस के मुताबिक महिला की शादी को महज एक साल हुआ था.

ये भी पढ़ें: Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

वीडियो में बताई मौत की वजह: एसीपी ने बताया कि महिला ने अपनी मौत के लिए अपने पति को जिम्मेदार ठहराया है. मौत से पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पति पर आरोप गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस को शक है कि महिला ने अपने पति से तंग आकर आत्महत्या की है. वीडियो के आधार पर जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कई बाते सामने आ सकती है. पुलिस महिला के पति एक अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें: Crime News: नोएडा में युवती सहित 3 की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.