ETV Bharat / state

Black Fungus: कोरोना और ब्लैक फंगस महामारी घोषित, LG ने बुलाई DDMA की बैठक

author img

By

Published : May 28, 2021, 7:25 AM IST

दिल्ली में कोरोना (corona in delhi) तो अपना कहर बरपा ही रहा था, वहीं अब ब्लैक फंगस (Black Fungus Cases) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको दिल्ली सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है. इसी को लेकर डीडीएमए(DDMA) की बैठक शुक्रवार सुबह 11:30 बजे होगी.

Black Fungus
ब्लैक फंगस

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस को महामारी घोषित (Black Fungus Epidemic Delhi) कर दिया गया है. जिसके बाद इन बीमारियों से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई गई है.

सुबह 11:30 बजे होगी बैठक

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक शुक्रवार सुबह 11:30 बजे होगी. बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कोरोना (corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मौजूदा हालातों और वैक्सीनेशन(vaccination) को लेकर चर्चा की जायेगी.

ये भी पढ़ें:-black fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस के 153 मामले आये सामने

दिल्ली में कोरोना के 27 मई को 1072 नए मामले और 117 मौत हुई हैं. संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसद हो गयी है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना(corona in delhi) के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 16,378 है. वहीं दिल्ली में 27 मई को ब्लैक फंगस (Black fungus) के 153 मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में ब्लैक फंगस(Black fungus)मरीजों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.