ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: किसान आंदोलन का रूप लेगी पहलवानों की लड़ाई, जंतर मंतर पर लंगर शुरू

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:37 PM IST

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के 13वें दिन लंगर शुरू हो गया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब ये प्रदर्शन किसान आंदोलन रुप लेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

किसान आंदोलन का रुप लेगी पहलवानों की लड़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 13 वां दिन है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे अब पहलवानों पूरे देश की सभी खाप पंचायत, किसान संगठन, मजदूर संगठन , महिला संगठन और छात्र संगठन से समर्थन मांगा है. यही वजह है कि अब यह प्रदर्शन लंबा चलने वाला है. ऐसे में अब जंतर मंतर पर लंगर शुरू हो गया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धरना किसान आंदोलन जैसा लंबे वक्त तक चलेगा.

प्रदर्शन को बड़ा रूप देने की तैयारी कर रहे पहलवान: जंतर मंतर पर पहलवानों ने अब पूरी तरह से लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. जिस प्रकार से किसानों ने सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को स्थाई रूप से अपना घर बना लिया था. उसी प्रकार से अब जंतर मंतर पर भी तैयारियां की जा रही हैं. जंतर मंत्र पर अब लंगर भी चलाया जा रहा है. जिससे यह साफ जाहिर है कि अब यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. धरना प्रदर्शन में हर रोज राजनीतिक दलों के नेता आ रहे हैं. साथ ही छात्र संगठन, मजदूर संगठन और महिला संगठन जैसे तमाम संगठन यहां पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: हंगामे के बाद पहलवानों की कैसी गुजरी गुरुवार की रात? राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पहुंचे

राकेश टिकैत ने सरकार को जंतर-मंतर से दी है चेतावनी: बता दें कि बुधवार को जिस प्रकार से जंतर मंतर पर घटना हुई थी. उसके बाद से लगातार पहलवानों के समर्थन में सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए, वरना एक बड़ा आंदोलन देश में किया जाएगा और इस आंदोलन में देश की खाप पंचायत और सभी संगठनों से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे. इसके अलावा देर रात राकेश टिकैत ने भी जंतर-मंतर पहुंचकर सरकार को चेतावनी दी कि किसान अभी कहीं गए नहीं है. पहलवानों की एक आवाज पर सभी किसान दिल्ली आ जाएंगे. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा है कि 7 मई को एक महापंचायत होगी. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी कि क्या करना है.

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- डीके शिवकुमार नहीं बनने वाले हैं सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.