ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- डीके शिवकुमार नहीं बनने वाले हैं सीएम

author img

By

Published : May 5, 2023, 3:11 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांग रही है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्य में प्रचार अभियान के लिए पहुंचीं. यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Union Minister Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इन्हीं नेताओं में एक भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने कर्नाटक पहुंचीं. यहां उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि 'मैं डीके शिवकुमार को बताना चाहता हूं कि वह सीएम नहीं बनने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का वादा न करें.'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि उन्होंने एक बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश के अमेठी में नमाज अदा करते हुए देखा था. कर्नाटक चुनाव को लेकर स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए, कर्नाटक के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और अन्य के लिए किए गए कार्यों पर भी विचार किया.

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया था, जिसमें पार्टी ने कथित तौर पर बजरंगदल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया था. इसी के बाद सी ही राज्य में राजनीति पारा चढ़ा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष इसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रहा है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को धार्मिक बनाकर कांग्रेस को बजंरगबली का विरोध करार दे दिया है.

पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा को सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर बताने के लिए शाह पर निशाना साधा

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल करने के लिए सत्ता में आने पर बजरंगबली के मंदिर बनवाने का वादा कर रही है और भारतीय जनता पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को मतदान होना है और इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.