ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने निकाले स्पेशल टूर पैकेज, धार्मिक स्थल से लेकर एडवेंचर वाले स्थान पर जा सकते हैं घूमने

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 5:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

IRCTC special tour packages: नए साल के घूमने के प्लान को लेकर आईआरसीटीसी ने नए पैकेज लांच किए गए हैं. आईआरसीटीसी द्वारा 7 जगहों पर नए साल में घूमने के पैकेज दिए जा रहे हैं. पैकेज में ट्रेन से आने जाने और होटल में ठहरने आदि की व्यवस्था दी जा रही है.

नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है. न्यू ईयर यानी घूमने फिरने और नई जगहों पर जाने का मौसम. इस समय लोग अक्सर एडवेंचर वाली जगह या धार्मिक स्थान पर जाना पसंद करते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों के लिए इस वक्त के टूरिज्म से जुड़े पैकेजेज निकाल रहा है. इससे यात्रियों को डेस्टिनेशन पर पहुंचकर घूमने या दर्शन करने का मौका मिलेगा.

इन स्थानों पर टूर पैकेज: आईआरसीटीसी द्वारा 7 जगहों पर पैकेज दिए जा रहे हैं. पैकेज में ट्रेन से आने जाने और होटल में ठहरने आदि की व्यवस्था दी जा रही है. अमृतसर, माता वैष्णो देवी, तीन धाम यात्रा, अंडमान, ओमकेश्वर, उज्जैन, ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों के टूर पैकेज हैं. बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं, जिससे उनका साल अच्छा जाए और घर में सुख समृद्धि और संपन्नता आए.

दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग बाहर जाकर नववर्ष पर घूमना फिरना और आनंद लेना पसंद करते हैं. आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक दोनों तरह के लोगों को ध्यान में रखते हुए टूर पैकेज बनाए गए हैं. इनमें कई टूर पैकेजेज ऐसे भी हैं, जिसमें लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन करने के साथ घूमने फिरने का भी आनंद ले सकते हैं.

वेबसाइट पर पूरी जानकारी: आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक पैकेज में यात्रियों को ट्रेन की टिकट के साथ रहने खाने की व्यवस्था भी दी जाती है. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और वह समय का उपयोग धार्मिक स्थलों पूजा या दर्शन करने में लगा सके या एडवेंचर वाले स्थान पर घूमने फिरने में लगा सकें. आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोग टूर पैकेज की पूरी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही वेबसाइट से ही टूर पैकेज भी बुक करा सकते हैं.

इन स्थानों के लिए टूर पैकेज:

नई दिल्ली से अमृतसर: 1 रात 2 दिन का पैकेज है. इसमें होटल खान और ट्रेन टिकट की सुविधा दी जा रही है. 8325 रुपये प्रति व्यक्ति के इस पैकेज में गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग और बाघा बॉर्डर घूमने की सुविधा है दी जा रही है.

माता वैष्णो देवी: वंदे भारत ट्रेन से एक रात 2 दिन का यह पैकेज दिया जा रहा है. 7290 रुपये प्रति व्यक्ति कैसे पैकेज में होटल और भोजन की भी सुविधा होगी, 5 से 11 वर्ष के बच्चे का शुल्क 655 रुपए निर्धारित है.

तीन धाम और छह ज्योतिर्लिंग: यह टूर पैकेज 15 रात और 16 दिन का है. जिसमें औरंगाबाद, द्वारकाधीश, जगन्नाथ, मदुरई नासिक, पुरी, रामेश्वरम, सोमनाथ, तिरुपति और वाराणसी का भ्रमण कराया जाएगा. यह टूर 5 जनवरी से शुरू होगा. 91240 रुपये से यह पैकेज शुरू है. इस पैकेज में कब की भी सुविधा है.

अमेजिंग अंडमान: अंडमान किया टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है, जिसमें आइसलैंड पोर्ट ब्लेयर रोज आइसलैंड आदि का भ्रमण कराया जाएगा. 12 दिसंबर से यह टूर पैकेज 15 जनवरी तक है. 70990 रुपये से टूर पैकेज की शुरुआत है.

उज्जैन महाकालेश्वर: जो लोग उज्जैन महाकालेश्वर का दर्शन करना चाहते हैं यह पैकेज ले सकते हैं. चार रात 5 दिन का या पैकेट 19 दिसंबर से 24 जनवरी तक चलेगा. 27210 रुपये से इस पैकेज की शुरुआत है. इसमें इंदौर, मांडू, ओमकारेश्वर और उज्जैन का भ्रमण कर सकते हैं.

गुजरात टूर: गुजरात के मंदिरों और गिर नेशनल पार्क का यहां टूर पैकेज पांच रात और 6 दिन का है. 32630 रुपये का इस पैकेज में द्वारकाधीश, पोरबंदर, राजकोट, सासन गिर और सोमनाथ का भ्रमण कर सकते हैं.

एडवेंचर ट्रिप ऋषिकेश: ऐसे लोग जो नए साल पर एडवेंचर वाली जगह पर जाना चाहते हैं वह यह पैकेज ले सकते हैं. आईआरसीटीसी क्या पैकेज एक रात और 2 दिन का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.