ETV Bharat / state

'2 फीसदी से कम हुई कोरोना पॉजिटिविटी, लेकिन 600 के पार हुआ ब्लैक फंगस'

author img

By

Published : May 26, 2021, 2:38 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना अब कंट्रोल में दिख रहा है, लेकिन उनका कहना था ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्लैक फंगस का कुल आंकड़ा दिल्ली में 600 को पार कर चुका है, बीते 24 घंटे के दौरान ही करीब 70 नए मामले सामने आए हैं.

Satyendra jain
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण दर आज 2 फीसदी से भी कम हो गई है. उन्होंने कहा लॉकडाउन का असर अब दिख रहा है. उनका यह भी कहना था कि अब बड़ी संख्या में बेड खाली हैं. करीब 33 फीसदी आईसीयू बेड भी खाली हो गए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि लग रहा है कि कोरोना अब कंट्रोल रोल में है.

पढ़ें- किसानों का 'काला दिवस', दिल्ली के बॉर्डर्स पर पुलिस अलर्ट

'बीते 24 घंटे में आए ब्लैक फंगस के 70 मरीज'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामले अब 600 से ज्यादा हो चुके हैं. उनका कहना था कि 23 मई को यह संख्या 200 के करीब थी. 24 और 25 को 100 से कम केस आए, लेकिन उससे पहले के दिनों में एक दिन में करीब 200 केस आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान ब्लैक फंगस के करीब 70 नए केस आए हैं. इनमें एक तिहाई मामले दिल्ली से बाहर के हैं.

'मरीजों के हिसाब से कम है दिल्ली का कोटा'

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि उसका कोटा केंद्र सरकार एलोकेट करती है. दिल्ली में जितने मरीज हैं, उनके हिसाब से दिल्ली का कोटा काफी कम है. एक मरीज को एक दिन में 6 इंजेक्शन लगते हैं, लेकिन कल दिल्ली को सिर्फ 370 इंजेक्शन मिले हैं. इनसे तो सिर्फ 60 के करीब लोगों को ही इंजेक्शन दिया जा सकता है, जबकि 600 से ज्यादा मरीज हैं.

'स्टेरॉयड से बढ़ जाता है ब्लैक फंगस का खतरा'

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीज हैं, लेकिन इंजेक्शन की बड़ी समस्या है. ब्लैक फंगस के कारणों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल स्टेरायड देने से ही ब्लैक फंगस हो रहा है. अगर किसी में हाई डायबिटीज है तो उनमें भी ब्लैक फंगस हो रहा है, लेकिन स्टेरायड से इसका खतरा बढ़ जाता है.

पढ़ें- कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल

'कोरोना संक्रमित हो चुके लोग हो रहे शिकार'

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि ब्लैक फंगस के शिकार वे ही हो रहे हैं, जिन्हें कोरोना हुआ हो. श्मशान और कब्रिस्तान में काम कर रहे लोगों में से ज्यादातर को वैक्सीन नहीं लग सकी है, उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानकर उनका वैक्सीनेशन कराए. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस पर हम विचार कर रहे हैं.

'केवल 10-15 मोहल्ला क्लीनिक बंद हैं'

कोरोना के इस दौर में दिल्ली में कुछ मोहल्ला क्लीनिक बंद हैं, जिसे लेकर भाजपा सवाल भी उठा रही है. इन सवालों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि बहुत मोहल्ला क्लीनिक अभी निर्माणाधीन हैं, जिनका काम कोरोना के कारण रुक गया है, लेकिन जो 450 मोहल्ला क्लीनिक तैयार हैं, वे सभी चल रहे हैं. डॉक्टर्स के बीमार होने के कारण उनमें से 10-15 हो सकता है बंद हो.

'केवल ओपीडी हैं मोहल्ला क्लीनिक'

सत्येंद्र जैन ने कहा, सबको पता है कि मोहल्ला क्लीनिक ओपीडी है, उसमें एडमिशन नहीं होते हैं. कोरोना काल में भी वो चलते रहे, वहां कोरोना लक्षण वाले मरीज आते रहे. वैक्सीनेशन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 18+ के सभी सेंटर पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, क्योंकि वैक्सीन नहीं है. हमने केंद्र सरकार से बार-बार रिक्वेस्ट की है कि वैक्सीन का इंतजाम किया जाए.

'मजाक बन गया है ग्लोबल टेंडर'

ग्लोबल टेंडर की बात पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह तो मजाक सा हो गया है, पूरा कंट्रोल केंद्र सरकार का है, जो भी वैक्सीन निर्माता कंपनियां हैं, वे केंद्र सरकार की मर्जी से ही वैक्सीन देंगीं, राज्यों को उन्होंने मना कर दिया है. वहीं विदेशी कंपनियों को केंद्र सरकार अनुमति नहीं दे रही.

कोरोना से हुई डॉक्टर्स की मौत पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसी की भी मौत दुखद है, एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.