ETV Bharat / state

गौरी शंकर मंदिर में श्रीराम दरबार का भव्य आयोजन, 21 से शुरू होगा अखंड रामायण पाठ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 2:08 PM IST

Grand event on Shri Ram Darbar: दिल्ली चांदनी चौक बाजार में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यहां 21 जनवरी से ही मंदिर में अखंड रामायण का पाठ शुरू होगा जो 22 जनवरी तक चलेगा साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है.

गौरी शंकर मंदिर में  22 जनवरी को भव्य आयोजन
गौरी शंकर मंदिर में 22 जनवरी को भव्य आयोजन

गौरी शंकर मंदिर में 22 जनवरी को भव्य आयोजन

नई दिल्ली: अयोध्या धाम में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है. जिसको लेकर 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इसे देखते हुए राजधानी के तमाम मंदिरों में इस दिन को लेकर विशेष उल्लास है. मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. बहुत से मंदिरों में राम भक्तों के लिए विशेष भोज का प्रबंध किया जा रहा है.
दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है.गौरी शंकर मंदिर के महामंत्री सुभाष गोयल का कहना है कि, यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें राम भक्ति का मौका मिला है. भगवान राम की कृपा है कि 22 जनवरी का दिन हम सभी को देखने को मिला है.

गौरी शंकर मंदिर 800 वर्ष पुराना है.मंदिर में भव्य राम दरबार भी है. जहां प्रभु राम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मनोरम प्रतिमा स्थापित है. राम दरबार की प्रतिमाओं को सुंदर रूप दिया जाएगा. ये खास आकर्षण का केंद्र होगा.22 जनवरी को मंदिर में 5000 दिए जलाए जाएंगे. मंदिर को भव्य फूलों से सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 22 जनवरी को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में व्यापक उत्साह, 100 से अधिक बड़े बाजारों में दिवाली मनाने की तैयारी

सुभाष गोयल ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर को वो गंवाना नहीं चाहते. यही वजह है कि गौरी शंकर मंदिर में दो दिवसीय प्रोग्राम होंगे. 21 जनवरी से ही मंदिर में अखंड रामायण का पाठ शुरू होगा. इसके लिए मुख्य तौर पर इस्कॉन मंदिर की टीम को बुलाया गया है.वहीं एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह यात्रा गौरीशंकर मंदिर से शुरू होगी, जो फतेहपुरी चौक से घूम कर पुनः गौरी शंकर मंदिर लौटेगी.

इस यात्रा में विशेष 10 खास झांकियों को सम्मिलित किया जाएगा. साथ ही 101 महिलाएं ढोल बाजे के साथ कलश लेकर शामिल होंगी. फिर यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे अतिथियों का सम्मान किया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे भव्य भंडारा शुरू होगा. ये शाम तक चलेगा.यह भंडारा आम जनता और मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए होगा.
ये भी पढ़ें : अयोध्या के लिए रोजाना 20 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे, राम भक्तों को होगी सहूलियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.