ETV Bharat / state

मुथूट फाइनेंस कंपनी के स्ट्रांग रूम से लाखों का सोना चोरी

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:50 PM IST

नोएडा के होशियारपुर गांव स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के स्ट्रांग रूम में रखा सोना चोरी हो गया है. कंपनी ने इस मामले की जांच कराई तो तीन कस्टोडियन की भूमिका संदिग्ध मिली है, जिसके बाद कंपनी ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है. (Gold stolen from strong room of Muthoot Finance Company)

d
d

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के स्ट्रांग रूम में रखा लाखों रुपये का सोना गायब हो गया है. असली सोने की जगह स्ट्रांग रूम की आलमारी में नकली सोना रखा मिला है. कंपनी ने इस मामले की जांच कराई तो तीन कस्टोडियन की भूमिका संदिग्ध मिली है. कंपनी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिंटो जार्ज ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कराया है.

शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को दी शिकायत में शिंटो जार्ज ने बताया कि कंपनी में सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले कुछ डिफाल्टरों की स्वर्ण संपत्ति को नीलामी के लिए गाजियाबाद के वैशाली ब्रांच में ले जाना था. इसके लिए सर्विलांस अधिकारी बलजीत सिंह समेत अन्य सदस्यों की एक टीम भेजी गई थी.

नोएडा में सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर ब्रांच में बीते माह नीलामी में शामिल होने वाले दो खातों के साथ छेड़छाड़ होने की जानकारी मिली. कंपनी ने जब आंतरिक जांच कराई तो सामने आया कि असली की जगह नकली सोना रखे जाने के मामले में कस्टोडियन दोषी है. इसमें तीन कस्टोडियन की भूमिका सीधे तौर पर संदिग्ध मिली. सर्विलांस टीम ने बताया कि कुल पांच खातों से छेड़छाड़ हुई है. हालांकि, दो खातों में असली की जगह नकली सोना रखा गया है. इससे कंपनी को करीब पांच लाख 23 हजार रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी के लीगल टीम के अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन कस्टोडियन विनय, आलोक, और राशिद सैफी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द तीनों कस्टोडियन से इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा, वीडियो

कई कस्टोडियन की भूमिका संदिग्ध

आरोपियों ने जून से सितंबर तक कई खाते से छेड़छाड़ की. इस दौरान आरोपियों ने असली सोने की चेन सहित अन्य आभूषण को निकालकर उसकी जगह नकली सोना रख दिया. सोना लिफाफे में रखा हुआ था. कई अन्य कस्टोडियन की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध बताई जा रही है. कंपनी की आंतरिक जांच के बाद मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है. स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.