ETV Bharat / state

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा, वीडियो

ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार हाउसिंग सोसाइटी में अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर एक महिला डॉक्टर को पड़ोसी ने जमकर पीटा. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसने दबाने की कोशिश की. इस बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पिटा
अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पिटा
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार सोसाइटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पहले पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही उसने दबाव में दो महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कदर बेरहमी से मारपीट की गई है.

आरोप है कि महिला डॉक्टर को उनके फ्लैट के ऊपर रहने वाले पड़ोसी अरुण कुमार और उनकी परिवार की महिलाओं ने बुरी तरह पीटा है. उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. महिला डॉक्टर का कहना है कि उनके पड़ोसी अरुण कुमार ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की. इसके बाद अपने परिवार की महिलाओं को बुलाकर भी बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा. शिकायत करने पर पहुंची पुलिस ने भी मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया.

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पिटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉ रश्मि शर्मा नीचे गिरी हैं और कई लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. जब उनके माता-पिता बचाने आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारपीट की गई. डॉ. रश्मि शर्मा ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार के मकान नंबर 267 में रहती हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में तैनात हैं.

रश्मि के पति एस एम शर्मा वायु सेना से रिटायर होने के बाद सैनिक स्कूल में डायरेक्टर के पोस्ट पर दूसरे राज्य में तैनात हैं. यहां पर वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहती है. उनके फ्लैट के ऊपर अरुण कुमार का फ्लैट है जो लगातार अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जिसका वो विरोध कर रही थी. इसकी शिकायत आरडब्ल्यूए से भी गई और आरडब्ल्यूए ने अरुण कुमार के निर्माण पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए वे निर्माण कर रहे थे.

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीटा -2 थाना क्षेत्र की जलवायु विहार में 7 दिसम्बर को अवैध निर्माण का विरोध करने पर डॉक्टर महिला के साथ जमकर मारपीट की गई. डॉ. रश्मि शर्मा के साथ पड़ोस में रहने वाली पूजा और प्रियंका ने जमकर मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. महिला डॉक्टर रश्मि शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका नोएडा में इलाज चल रहा है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने की आरोपी रश्मि में पूजा को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार सोसाइटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पहले पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही उसने दबाव में दो महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कदर बेरहमी से मारपीट की गई है.

आरोप है कि महिला डॉक्टर को उनके फ्लैट के ऊपर रहने वाले पड़ोसी अरुण कुमार और उनकी परिवार की महिलाओं ने बुरी तरह पीटा है. उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. महिला डॉक्टर का कहना है कि उनके पड़ोसी अरुण कुमार ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की. इसके बाद अपने परिवार की महिलाओं को बुलाकर भी बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा. शिकायत करने पर पहुंची पुलिस ने भी मामले में पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया.

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने जमकर पिटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉ रश्मि शर्मा नीचे गिरी हैं और कई लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. जब उनके माता-पिता बचाने आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारपीट की गई. डॉ. रश्मि शर्मा ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार के मकान नंबर 267 में रहती हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में तैनात हैं.

रश्मि के पति एस एम शर्मा वायु सेना से रिटायर होने के बाद सैनिक स्कूल में डायरेक्टर के पोस्ट पर दूसरे राज्य में तैनात हैं. यहां पर वह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहती है. उनके फ्लैट के ऊपर अरुण कुमार का फ्लैट है जो लगातार अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जिसका वो विरोध कर रही थी. इसकी शिकायत आरडब्ल्यूए से भी गई और आरडब्ल्यूए ने अरुण कुमार के निर्माण पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए वे निर्माण कर रहे थे.

अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर को पड़ोसियों ने पीटा

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीटा -2 थाना क्षेत्र की जलवायु विहार में 7 दिसम्बर को अवैध निर्माण का विरोध करने पर डॉक्टर महिला के साथ जमकर मारपीट की गई. डॉ. रश्मि शर्मा के साथ पड़ोस में रहने वाली पूजा और प्रियंका ने जमकर मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. महिला डॉक्टर रश्मि शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका नोएडा में इलाज चल रहा है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने की आरोपी रश्मि में पूजा को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 9, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.