ETV Bharat / state

UP में निवेश जुटाने के लिए CM योगी ने रोड शो को दिखाई हरी झंडी, डॉ. राम बोले- मातृभूमि का कर्ज उतारना कर्तव्य

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 11:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश जुटाने के लिए फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण को अधिक से अधिक निवेश जुटाने का लक्ष्य दिया है. जिसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्री व प्राधिकरण के अधिकारी अब पूरे देश में अलग-अलग शहरों में रोड शो करेंगे और अधिक से अधिक निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में होने वाले रोड शो की शुरुआत 5 जनवरी को मुंबई से की.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में निवेश जुटाने के लिए देश के बड़े शहरों में किया जाएगा रोड शो

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अधिक निवेश जुटाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के डेलिगेशन ने विदेशों में जाकर रोड शो किया और निवेशकों को उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया. वे अब भारत में भी रोड शो कर अधिक से अधिक निवेश को जुटाने का प्रयास करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में होने वाले रोड शो की शुरुआत 5 जनवरी को मुंबई से की.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश जुटाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का फरवरी में आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण को अधिक से अधिक निवेश जुटाने का लक्ष्य दिया है. जिसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्री व प्राधिकरण के अधिकारी अब पूरे देश में अलग-अलग शहरों में रोड शो करेंगे और अधिक से अधिक निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे. वहीं प्रदेश में सकारात्मक माहौल और सरकार की नीतियों से भी निवेशकों को अवगत कराएंगे.

5 जनवरी को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रोड शो की शुरुआत की, जिसमें औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे. इसके साथ निवेशकों को उत्तर प्रदेश की सकारात्मक नीतियों के बारे में अवगत कराया.

हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि की विकास गाथा का हिस्सा बनेंः मुंबई में योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुए रोड शो में बोस्टन स्थित हावर्ड मेडिकल स्कूल के साइंटिस्ट और लक्साई लाइफ साइंस के सीईओ डॉ. राम शंकर उपाध्याय भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने सबसे बड़े पंखों के साथ कितने ऊंचा उड़ते हैं. लेकिन याद रखें कि आपकी आत्मा अभी भी उसी जमीन में जड़ों में फंसी हुई है, जहां आप गिरे थे. कहावत का सार बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलता. हम सभी अलग-अलग कारणों से विदेश जाते हैं. हर कारण और शर्त के बावजूद यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि की विकास गाथा का हिस्सा बनने में बेहतर योगदान दे, जिसके लिए हम सब ऋणी हैं.

डॉक्टर राम शंकर उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है. जिनके नेतृत्व में प्रवासी भारतीयों के लिए सरकार के साथ घनिष्ठ संबंध में काम करना और यूपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ ने शासन संभाला है तब से निवेश और प्रवासियों के बीच विश्वास पैदा हुआ है. और यूपी में सकारात्मकता के साथ एक सही परिस्थितिक तंत्र बना है. इसे समर्थन तब मिला जब यूपी सरकार ने चार लाख करोड़ रुपए से अधिक के समझौते के ज्ञापनों पर सफलतापूर्वक बातचीत करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और उन्हें धरातल पर उतारा.

इसके साथ उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं और NRI के रूप में शानदार सफलता के साथ प्रवासी योगी आदित्यनाथ की सरकार के दृष्टिकोण के पीछे एकजुट होने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वह प्रवासी भारतीयों की ओर से आश्वस्त करते हैं कि हम वास्तव में उत्तर प्रदेश की विकास योजना का हिस्सा बनना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम यूपी में बायोटेक लाइफ साइंस पार्क विकसित करने के लिए 500-1000 करोड़ के निवेश का अवसर भी देखते हैं.

देश में होने वाले रोड शो में उत्तर प्रदेश सरकार व प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे. इस रोड शो की शुरुआत गुरुवार को मुंबई में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की. जिसके बाद अन्य शहरों चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, नागपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य शहरों में रोड शो किए जाएंगे. इन रोड शो की शुरुआत 5 जनवरी से होगी और 27 जनवरी तक अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तिथियों में रोड शो किए जाएंगे.

देश के बड़े-बड़े शहरों में रोड शो करने का मकसद उन शहरों में जो स्टंट है उसके अनुसार प्रदेश सरकार के पास लैंड यूज है और नए सेक्टर बसाए जा रहे हैं उनकी नई नीति का प्रचार प्रसार करना है, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए देश में होंगे रोड शो

देश के बड़े-बड़े शहरों में रोड शो के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही बताया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल है. आगामी फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में जो सकारात्मक माहौल बना है, उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.

रोड शो के द्वारा देशी व विदेशी कंपनियों के निदेशकों को किया जाएगा आकर्षित

देश के बड़े-बड़े शहरों में होने वाली रोड शो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का ही हिस्सा है और उसे आगे बढ़ाने के लिए भारत के इन शहरों में रोड शो किए जाएंगे. इन शहरों में जो देसी व विदेशी कंपनियां है उन सभी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रोड शो के द्वारा आकर्षित कर निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा और बताया जाएगा कि प्रदेश में निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केस में नया खुलासा: पांच नहीं, सात आरोपी थे, 31 दिसंबर को अंजलि-निधि में 25 बार हुई थी बात

Last Updated :Jan 5, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.