ETV Bharat / state

छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार का रखा था इनाम

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 7:10 PM IST

Ghaziabad rewardy Home guard arrested: गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 50,000 रुपए के इनामी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. होमगार्ड पर छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार का आरोप है. 28 सितंबर को इसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद से वो फरार था.

छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार कर फरार हुआ होमगार्ड गिरफ्तार
छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार कर फरार हुआ होमगार्ड गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में फरार चल रहे होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. उस पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा था. इसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस अधिकारियों ने उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था. गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने इनामी राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है, जो जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसकी उम्र 44 साल है. 28 सितंबर को पीड़िता ने सूचना दी थी कि जब वह साईं उपवन में अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी तो एक वर्दीधारी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करके बदतमीजी की थी. इसके अलावा अवैध धन की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की पहचान होमगार्ड राकेश कुमार यादव के रूप में हुई थी. आरोपी पर छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. इसके बाद उस पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था. एक तरफ उसने युवती के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की तो वहीं भ्रष्टाचार का भी मामला था. इसलिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत गंभीरता से मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में ऑनर किलिंग मामले में युवती का शव मसूरी से हुआ बरामद, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.