ETV Bharat / state

रोहिणी कोर्ट शूटआउट: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:43 PM IST

रोहिणी कोर्ट शूटआउट
रोहिणी कोर्ट शूटआउट

रोहिणी कोर्ट ने 24 सितंबर को कोर्ट में हुई फायरिंग के मामले में मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गोगी को टिल्लू गैंग के शूटरों ने ही कोर्ट के अंदर मारा.

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 24 सितंबर को कोर्ट में हुई फायरिंग के मामले में मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टिल्लू से मंडोली जेल में पूछताछ की थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.


टिल्लू पर रोहिणी कोर्ट में कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या की योजना बनाने का आरोप है. टिल्लू को कोर्ट में पेश करने के बाद क्राइम ब्रांच ने कहा कि टिल्लू को मामले में कुछ और आरोपियों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. बताया जा रहा है कि गोगी को टिल्लू गैंग के शूटरों ने ही कोर्ट के अंदर मारा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर

ये भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में गैंगवार, देखें वीडियो

टिल्लू और गोगी के बीच वर्चस्व की लड़ाई रही है. दोनों के बीच कई बार गैंगवार हो चुकी है. दोनों पर दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इनाम घोषित कर रखा है. गोगी को 2020 में गिरफ्तार किया गया था. 24 सितंबर को टिल्लू गोगी पर हमला करने वालों के संपर्क में था. वह मंडोली जेल से पल-पल की खबर ले रहा था.

ये भी पढ़ें-राजधानी में हत्याओं के आंकड़े चौंकाने वाले, छोटी-छोटी बातों में ऐसे कर दिया जाता है कत्ल


24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट रूम में फायरिंग हुई थी, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौके पर मौत हो गई. रोहिणी कोर्ट के कोर्ट नंबर 207 में एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह की कोर्ट में ये घटना घटी थी. वकील की वर्दी में आए दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों हमलवार भी मारे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.