ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का गिफ्ट, यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन फ्री सेवा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 5:58 PM IST

रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज बसों में दो दिन महिलाओं का फ्री सफर होगा. 29 अगस्त की रात्रि 12 बसे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी रोडवेज बसों में महिलाओं का सफर फ्री

नई दिल्लीः रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. लोगों को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और अजमेरी गेट से 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी की है. इन डिपो से यूपीएसएरटीसी की 971 बसों का नियमित संचालन होता है. इतना ही नहीं यूपीएसआरटीसी की बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर दो दिन महिलाओं का सफर फ्री होगा. इससे दिल्ली से विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी.

यूपीएसआरटीसी के दिल्ली के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम लवट ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर दो दिन महिलाओं के लिए सफर फ्री किया गया है. 29 अगस्त की रात्रि 12 बसे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकती हैं. रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की बसों में भीड़ बढ़ गई है.

यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. जरूरत के अनुसार रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें साधारण और एसी बसें हैं. कम दूरी के बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. साधारण और एसी दोनों बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं का सफर फ्री होगा.

दिल्ली से नियमित चलने वाली यूपीएसआरटीसी की बसेंः

डिपो बसों की संख्या
आनंद विहार650
कश्मीरी गेट250
सराय काले खां70
अजमेरी गेट01

रक्षाबंधन पर दिल्ली से विभिन्न रूटों पर चलने वाली अतिरिक्त बसेंः

रूट कुल बसें
दिल्ली - लखनऊ 29
दिल्ली - बरेली 25
दिल्ली - हल्द्वानी 10
दिल्ली - बदायूं 60
दिल्ली - मैनपुरी 34
दिल्ली - एटा- अलीगढ़ 30
दिल्ली - कानपुर 12

(नोटः इसमें 10 हाई एंड बसें, 37 जनरथ व शताब्दी, 153 साधारण बसें हैं)

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो इस रूट मैप को जरूर पढ़ लें
  2. G20 Summit: दिल्ली का प्रगति मैदान इलाका दुल्हन की तरह सजकर तैयार, देखें वीडियो
Last Updated : Aug 29, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.