ETV Bharat / state

CBI ऑफिसर बनकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे थे, बाप-बेटा गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:39 PM IST

सीबीआई ऑफिसर बनकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बाप बेटे हैं. यह दोनों फर्जी सीबीआई ऑफिस बनकर एक व्यक्ति से उसका पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

d
Etvd Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सीबीआई ऑफिसर बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले बाप बेटे की एक जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की पहचान शाहीन बाग़ निवासी मोहम्मद इंतज़ार (47) और उसके बेटे मोहम्मद युसूफ (19) के रूप में की गई है.

पुलिस कमिश्नर राजेश देव के मुताबकि, इंतजार चांदनी चौक में एक वेंडर के रूप में काम करता है. गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज आई. पुलिस ने देखा कि दो लोग भाग रहे हैं. कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच मदद के लिए चिल्लाने वाला व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गया.

पीड़ित ने बताया कि वह चांदनी चौक की एक हार्डवेयर शॉप में काम करता है. उसके मालिक ने उसे 11 लाख रुपए नकद से भरा एक बैग दिया और कहा कि इसे पंजाबी बाग स्थित अपने आवास पर पहुंचा दे. जब वह पैसों से भरा बैग लेकर पंजाबी बाग के तरफ जा रहा था तभी दो लोग उसके सामने आये.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन गिफ्ट देने के लिए दो भाइयों ने NRI महिला को लूटा

उन्होंने खुद को सीबीआई अफसर बताया और उसके बैग की तलाशी लेने लगे. इतना कैश ले जाने पर उन्होंने पहले तो उसे जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी उसे आईटीओ स्थित अपने नकली कार्यालय में ले जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गए. इसके बाद जैसे ही वह ऑटो से सराय काले खां पहुंचे वैसे ही वो बैग लेकर भागने लगे. पीड़ित ने शोर मचाया तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

(ANI)

इसे भी पढ़ें: Rescue Operation Turkey: जूली ने संकेत दिया इमारत में बच्ची जिंदा है, 6 साल की बैरन को मिली नई जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.