ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रदूषण स्तर में गिरावट, 268 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:25 AM IST

राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार की सुबह राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.

pollution-level
प्रदूषण स्तर में गिरावट

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही है.

बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि क्योंकि दिल्ली एनसीआर में ठंड के दौरान कई जगह अलाव जल रहे थे जिससे निकलने वाले धुंए के कारण भी प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी.अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • डीटीयू- 264
  • आईटीओ -271
  • जहांगीरपुरी- 318
  • लोधी रोड -168
  • मंदिर मार्ग -280
  • मुंडका -372
  • द्वारका -299
  • नजफगढ़ -176
  • नरेला -328
  • रोहिणी -306

पिछले साल की तुलना में दिल्ली-एनसीआर में इस बार सर्दियों के मौसम में प्रदूषण गंभीर स्तर पर रहा. अनलॉक की शुरुआत होने पर मिली रियायतों से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक दर्ज किया गया. राजधानी में उत्तरी दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित रही, हालांकि हॉटस्पॉट (जहांगीरपुरी) में पीएम-2.5 का स्तर पर पिछले वर्ष की तुलना में कम रिकॉर्ड किया गया. धुंध भी इस सर्दी में पिछले वर्ष के लिहाज से कम दिनों के लिए रही.

पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए LNJP पहुंचे सीएम केजरीवाल, माता-पिता भी साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.