ETV Bharat / state

रेलवे को चूना लगाने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट गिरफ्तार, अवैध सॉफ्टवेयर से करता था टिकटों की कालाबजारी

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 5:22 PM IST

ग्रेटर नोएडा में आरपीएफ ने रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध सॉफ्टवेयर की मदद से रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करता था और उनकी कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसके वर्मा, प्रभारी निरीक्षक दादरी

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी आरपीएफ ने एक अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीटेक का स्टूडेंट है और पिछले 2 वर्षों से टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था. यह तत्काल टिकटों को चार से दस गुना अधिक दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, दादरी आरपीएफ को काफी दिनों से टिकटों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. रेलवे ने शिकायत की कि एक अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है और रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंच रही है. मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ थाना दादरी एवं क्राइम विग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नोएडा के सेक्टर 73 सरफाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

NEXUS की मदद से करता था टिकेटों की बुकिंग: आरोपी बीटेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट है, जो ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. आरोपी अवैध सॉफ्टवेयर NEXUS की मदद से तत्काल प्रीमियम तत्काल टिकट बनाता था और रेलवे के मूल्य से 4 से 10 गुना अधिक दामों पर ग्राहकों को टिकट बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 31 E-ticket भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 70 हजार बताई गई है.

कर चुका है 15 लाख से ज्यादा की कमाई: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कंप्यूटर अवैध सॉफ्टवेयर व मोबाइल फोन भी बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहा है और लगातार इस तरह से वह 15 लाख से ज्यादा की कमाई कर चुका है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सॉफ्टवेयर कंपनी की आड़ में love light पोर्टल से हो रहा था 'अवैध धंधा'

इसे भी पढ़ें: Fake GST Case: 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Last Updated :Jul 28, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.