ETV Bharat / state

EDMC: अंडा-चिकन और पोल्ट्री से जुड़े उत्पाद बेचने पर रोक

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:35 PM IST

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तरी और दक्ष‍िणी दिल्ली नगर निगम के बाद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी पोल्ट्री उत्पाद पर रोक लगा दी है.

edmc poultry products ban
ईडीएमसी चिकन बिक्री रोक

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दुकानों और रेस्टोरेंट में चिकन बेचने और रखने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी अपने अधीन आने वाली सभी मीट की दुकानों, मीट की प्रोसेसिंग इकाइयों, किसी भी अन्य स्थान पर जीवित मुर्गा व मुर्गियां इत्यादि रखने, उनका क्रय-विक्रय करने तथा उनके मांस की प्रोसेसिंग पैकेजिंग और बिक्री करने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरी तरह से बैन लगा दी है.

EDMC Order Copy
ईडीएमसी आदेश कॉपी

बर्ड फ्लू के मद्देनजर लिया गया फैसला

बर्ड फ्लू को देखते हुए पूर्वी दिल्ली निगम ने सभी होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को आदेश दिया है कि पोल्ट्री उत्पाद या अंडे ना परोसें वरना उचित कार्रवाई होगी. क्षेत्रीय उपनिदेशक द्वारा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उल्लंघन कर्ताओं का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीनों नगर निगम की ओर से यह बैन लगाया गया है.

लगातार बढ़ रहे मामले

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके बाद एहतियातन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने यह कदम उठाया है. निगम क्षेत्र में आने वाले संजय झील में कई बत्तख और कौए के सैंपल पॉजीटिव पाए गए थे. जिसके बाद से ही लगातार दिल्ली सरकार और नगर निगम बर्ड फ्लू संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर नूंह पशुपालन विभाग, लिए गए 50 मुर्गियों के सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.