ETV Bharat / state

साढ़े 3 लाख बच्चों को नहीं मिलीं किताबें, भविष्य से खेल रही नॉर्थ एमसीडी: दुर्गेश पाठक

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:06 PM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्कूली बच्चों को किताब न दिए जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने निगम और भाजपा को निशाने पर लिया है. इसे लेकर पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दुर्गेश पाठक ने नॉर्थ एमसीडी पर साधा निशाना

durgesh pathak targeted on delhi bjp president adesh gupta on ndmc schools
दुर्गेश पाठक भाजपा आरोप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा और निगम को आड़े हाथों लिया. निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहले तो इन्होंने टीचर्स, डॉक्टर्स को सैलरी नहीं दी. दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया और अब बच्चों को किताबें भी नहीं दे रहे हैं.

दुर्गेश पाठक ने नॉर्थ एमसीडी पर साधा निशाना

'साढ़े 3 लाख बच्चों को नहीं मिली किताबें'

गौरतलब है कि दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है. दुर्गेश पाठक का आरोप था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित 750 स्कूलों के करीब साढ़े 3 लाख बच्चों को अब तक किताबें नहीं दी जा सकी हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल में ही सेशन शुरू हो चुका है, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी अब तक उन्हें किताबें नहीं दी गईं हैं.

आदेश गुप्ता से की अपील

दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से अपील करता हूं कि इन साढ़े 3 लाख बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए, उन्हें जल्द से जल्द किताबें दीजिए. आपको बता दें कि अगस्त महीने में भी आम आदमी पार्टी ने यह सवाल उठाया था. उसके बाद आनन फानन में एनडीएमसी ने एजुकेशन कमेटी की बैठक भी बुलाई थी, लेकिन दुर्गेश पाठक का कहना है कि फिर मामला वही थम गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.