ETV Bharat / state

DU SOL: सभी पाठ्यक्रम की क्लासेस ऑनलाइन मोड में, छात्र ऐसे लें हिस्सा

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 2:31 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (school of open learning) (एसओएल) के छात्रों को नववर्ष का तोहफा मिला है. अब सभी पाठ्यक्रम की क्लासेस ऑनलाइन मोड (in online mode) में होंगी. यू-ट्यूब के माध्यम छात्र कहीं भी रहकर ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे. उनकी ऑफलाइन क्लासेज भी पहले की तरह चलती रहेंगी.

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग

नई दिल्ली : स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब एसओएल के विभिन्न पाठ्यक्रम की क्लासेस (Classes of all courses) ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी. खास बात यह है कि एसओएल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब क्लासेस ऑनलाइन मोड में संचालित होगी. यहां बताते चलें कि गत वर्षों में एसओएल में पढ़ने वाले छात्र शनिवार और रविवार को एसओएल के सेंटर पर ऑफलाइन क्लासेस लेने के लिए पहुंचते थे. बहुत सारे छात्र किन्हीं कारणों से क्लास लेने से वंचित रह जाते थे. हालांकि अब वे पहली बार यू-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे.

ऑफलाइन क्लासेज बंद नहीं होंगी : गौर करने वाली बात यह है कि जिन छात्रों के पास समय का अभाव है वे ऑनलाइन क्लास से जुड़कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं. दूसरी तरफ छात्र ऑफलाइन क्लास भी ले सकेंगे. ऑनलाइन क्लास शुरू होने का मतलब यह नहीं कि ऑफलाइन क्लासेज बंद हो जाएंगी. ऑफलाइन क्लास जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित

पहली बार शुरू हुए यह पाठ्यक्रम: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर से पहली बार कुछ नए पाठ्यक्रम इस सत्र से शुरू किए गए. जैसे, एमबीए, एमएलआईएससी, बीबीए (एफआईए), बीएमएस, बीएलआईएससी प्रोग्राम को शुरू किए गए हैं. इन पाठ्यक्रमों से पहले एसओएल में बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए ऑनर्स अंग्रेजी की प्रोग्राम में छात्र दाखिला लेते थे. इन सारे प्रोग्राम्स में जिन जिन छात्रों ने दाखिला लिया होता था वे रविवार को ऑफलाइन क्लास लेने के लिए एसओएल के बनाए हुए केंद्रों पर जाते थे. लेकिन इस बार से पहली बार सभी प्रोग्राम की कक्षाएं यू-ट्यूब पर लाइव भी शुरू की जा रही हैं. रविवार से इन कक्षाओं को शुरू किया जा रहा है.


क्लास लेने के लिए छात्र बाध्य नहीं : एसओएल की निदेशक प्रो. मागो ने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने के लिए छात्र को बाध्य नहीं किया जाएगा. छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया है कि छात्र यू-ट्यूब पर शुरू होने वाली कक्षाओं में कहीं से भी बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हर प्रोग्राम के लिए अलग-अलग यू-ट्यूब चैनल है. उन्होंने कहा कि सभी पाठ्यक्रम अंडर ग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही पढ़ाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के सौंदर्यीकरण की तैयारी, पेड़ों पर लगेंगी लाइटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.