ETV Bharat / state

Swachhata Hi Seva Abhiyan : डॉक्टरों ने एम्स परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कर्मचारियों को किया मोटीवेट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:34 PM IST

महात्मा गांधी की जयंती से पहले रविवार को देश भर में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत जगह-जगह पर साफ सफाई का कार्य किया गया. इसके लिए देश भर से 6.4 लाख जगह को चिह्नित किया गया था.

स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले देशभर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में दिल्ली के एम्स परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. एम्स की मीडिया प्रोटोकॉल इंचार्ज रीमा दादा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के लिए सबको प्रोत्साहित करते हैं इसी कड़ी में हमने भी एम्स परिसर में स्वच्छता कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि साफ सफाई का हर कोई ध्यान रखे. ऐसे में एम्स ने फैसला किया कि इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना चाहिए. एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवास ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर सफाई कर्मचारियों को मोटिवेट किया. उन्होंने सभी को स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा. साथ ही ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाइए और प्लास्टिक से बचने के लिए कपड़े की थैली इस्तेमाल करे. इससे प्लास्टिक से भी मुक्ति मिलेगी और अन्य पशुओं को भी जो नुकसान पहुंचता है उसे भी बचा जा सकता है.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रिंसेस पार्क जेजे क्लस्टर में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया, जो स्वच्छता अभियान में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इसका विषय कचरा-मुक्त भारत है. यह कार्यक्रम एनडीएमसी द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी जन स्वच्छता अभियान का हिस्सा था और इसमें मंत्रालय के अधिकारियों और क्षेत्र के निवासियों की एक समर्पित टीम के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे.

उपाध्याय ने महात्मा गांधी जयंती के सम्मान में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए अपने समय का एक घंटा योगदान देने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ऐसे लाखों कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे स्वच्छ भारत की परिकल्पना को सामूहिक वास्तविकता में बदल दिया गया, जिसमें करोड़ों लोगों ने पूरे दिल से बढ़चढ़ कर भाग लिया.

दक्षिण दिल्ली जिले के चितरंजन पार्क पुलिस थाने में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत एसीपी नीरज टोकस और थाना के अधीक्षक रितेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. स्वच्छता ही सेवा के तहत थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने साफ सफाई कर अपना श्रमदान दिया. स्वच्छता ही सेवा कैंपियन के मौके पर थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने पूरे थाने में पानी का छिड़काव कर झाड़ू लगाकर थाने को स्वच्छ बनाया.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

ये भी पढ़ें : Swachhata Hi Seva Abhiyan 2023: डीएमआरसी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल होकर किया श्रम-दान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.