ETV Bharat / state

Swachhata Hi Seva Abhiyan 2023: डीएमआरसी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल होकर किया श्रम-दान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 4:08 PM IST

देश भर में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान की शुरुआत रविवार को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.

delhi news
स्वच्छता ही सेवा

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने वर्ष 2023 के 'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान में रविवार को बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. डीएमआरसी के कर्मचारियों और उनके परिजनों, निर्माण स्थल के श्रमिकों ने डीएमआरसी के स्टेशनों, डिपो, आवासीय कॉलोनियों और निर्माण स्थलों के 90 स्थानों पर 'कचरा मुक्त भारत' के लिए 'श्रम-दान' में हिस्सा लिया.

इस पहल के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर भी घोषणाएं की गईं, ताकि वे भी इस तरह की गतिविधियों में भाग ले सकें. इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वैच्छिक 'श्रम-दान' गतिविधियों को प्रेरित करना है, जो नागरिकों के बीच स्वच्छता के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देती है. डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी हमेशा साफ-सफाई और स्वच्छता के मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. मेट्रो के पूरे बुनियादी ढांचे की स्वच्छता को बढ़ाने के लिए पूरे वर्ष विभिन्न उपाय किए जाते हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर दिल्ली भाजपा सभी 256 संगठनात्मक मंडलों में कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला रही है. इसी के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सेवा बस्ती फेज रोड झंडेवाला में कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी भी उनके साथ मौजूद रही.

इस दौरान जेपी नड्डा ने बताया कि सोमवार को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. पीएम ने मोदी ने लोगों से अपील की है कि स्वच्छता के लिए समर्पित रहें. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है. महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.