ETV Bharat / state

Arun Jaitley Stadium में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगा मैच, स्टेडियम के आसपास रहेगा डायवर्जन, देखें रूट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 12:42 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां क्रिकेट मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां इग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच है .जिसको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर कई रूटों का डायवर्ट किया गया है .

match at Arun Jaitley Stadium
अरुण जेटली स्टेडियम में मैच

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 का 13वां क्रिकेट मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा कारणों से स्टेडियम और उसके आसपास कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी देख लें.

इतना ही नहीं सुरक्षा में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. स्टेडियम से उनके निर्धारित गंतव्यों के लिए बस सेवा मैच समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी और मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी. ऐप आधारित टैक्सी और अन्य टैक्सियों का उपयोग करने वाले दर्शकों को आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग कर सकेंगे.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज विश्व कप के मैच के दिन सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली सेंट्रल और नार्थ जिले की पुलिस फोर्स यहां तैनात की गयी है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान, आपदा प्रबंधन की टीम, एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम और दमकल को गाड़ियां तैनात की गई है. जो स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेंगे. यही नहीं स्टेडियम को 18 गेट और पार्किग व्यवस्था के लिए भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक रोड पर आने जाने से बचें.

ये भी पढ़ें :World Cup 2023: भारत-पाक मैच में लगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बंपर लॉटरी, जनिए कितने करोड़ लोगों ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग

ये भी पढ़ें :World Cup 2023 12th Match IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के जादुई प्रदर्शन के बाद हिटमैन का तूफानी अर्धशतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.