ETV Bharat / state

Delhi Congress Protest: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का महंगाई को लेकर प्रदर्शन, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 4:51 PM IST

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा के नेतृत्व में मंगलवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने आईटीओ स्थित पंडित दीनदयाल मार्ग पर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी महिला हाथों में पोस्टर बैनर लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोक लिया.

मंहगाई के लिए मोदी जिम्मेदार: प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर ही जमीन पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आईं. उन्होंने मोदी सरकार को देश में बढ़ती मंहगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ''सब्जियों के दाम कम करो, महंगाई कम करो, गैस सिलेंडर के दाम कम करो, महंगा आटा पर लगाम लगाओ, क्या इसे ही अमृत काल कहेंगे"? जैसे स्लोगन का नारा भी दिया.

  • दिल्ली पुलिस के इस थप्पड़बाज इंस्पेक्टर को देखिए।

    बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं। ये इंस्पेक्टर उनके साथ मारपीट करने लगा। pic.twitter.com/ATabiaHQIF

    — Congress (@INCIndia) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹7 की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

बता दें, पिछले कई दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही कई हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर महंगाई को लेकर हमलावर है. आज इसी क्रम में कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा गया. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पूरे देश भर में लगातार महंगाई बढ़ रही है. केंद्र की मौजूदा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. सत्ता में आने से पहले बड़े बड़े वादे किए गए थे, लेकिन आज देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है. मौजूदा केंद्र सरकार हालातों पर काबू पाने में नाकामयाब रही है.

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पर दिल्ली कांग्रेस ने AAP पर कसा तंज, कहा- समस्याओं से ध्यान हटाने का षड़यंत्र

Last Updated :Jul 4, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.