ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर पुनर्स्थापना की मांग, दिल्ली कांग्रेस ने एलजी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:38 PM IST

Demand for restoration of Hanuman temple, Delhi Congress submits memorandum to LG
चांदनी चौक में ढाए गए हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की जाए

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि चांदनी चौक में ढाए गए हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की जाए.

नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि चांदनी चौक इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र था. आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा मिलीभगत करके इस मंदिर को ढहा दिया गया और मूर्तियों को उठाकर गोदाम में रख दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हैं.

चांदनी चौक में ढाए गए हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की जाए

दिल्ली कांग्रेस यह मांग करती है कि जल्द से जल्द मंदिर की पुनर्स्थापना हो. इसलिए हम इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपने आए हैं ताकि पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें:-'गणतंत्र दिवस की शान में नहीं लगेगा बट्टा...' जानिए तारीख-दर-तारीख किसानों का प्लान

Demand for restoration of Hanuman temple, Delhi Congress submits memorandum to LG
दिल्ली के उप राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा



उप राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में चौधरी अनिल कुमार ने लिखा है कि लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए मंदिर को वहीं पुनर्स्थापित किया जाए. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल से गुजारिश की कि उपराज्यपाल अपने अधिकार का प्रयोग करके दिल्ली सरकार को वहां मंदिर बनाने का निर्देश दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.