ETV Bharat / state

Delhi Weather Update : दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1.4℃ पर पहुंचा पारा

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:47 PM IST

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सुबह दिल्ली के सफदरजंग में 1.4, लोधी रोड में 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है.

delhi news
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. आमतौर पर मकर संक्रांति के त्योहार के साथ उत्तर भारत में सर्दियों की विदाई की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन इस बार पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में दोबारा गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते सोमवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से लेकर 2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाएं हैं. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 1.4, पालम 5.3, लोधी रोड 1.6, रिज 2 और आया नगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक दिल्ली में इसी तरह के ठंड का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है. सूर्योदय 7:15 सूर्यास्त 5:47 पर होगा.

ये भी पढ़ें : Weather Today: दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अंबाला, चंडीगढ़ अमृतसर, लुधियाना, सोनीपत, पानीपत और करनाल जैसी जगहों पर विजिबिलिटी 0 से लेकर 200 मीटर और 500 के बीच दर्ज की गई. दिल्ली में लोधी रोड, सफदरजंग और पालम के इलाकों में भी विजिबिलिटी 0 से लेकर 200 मीटर दर्ज की गई है.

वहीं, दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में उजवा गांव में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रहने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा कि नजफगढ़ का उजवा गांव एक कृषि भूमि है. वहां पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है और ओस की बूंदे फसल पर जम जाती हैं. इसकी वजह से ऐसी जगहों पर तापमान शून्य के नीचे कभी-कभी चला जाता है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से नजफगढ़ के उजवा गांव में तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस तक रहने की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र, इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रखेंगे अपनी बात

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.