भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:30 PM IST

Etv Bharat

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार तड़के दिल्ली में प्रवेश करेगी. फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा के चलते दिल्ली पुलिस में ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किए हैं. देखें दिल्लवासियों को शनिवार को किन-किन रास्तों पर जानें से बचना चाहिए. (Delhi Traffic Police issued advisory regarding Bharat Jodo Yatra)

नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार तड़के सुबह बदरपुर सीमा से दिल्ली में प्रवेश करेगी. फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा के चलते दिल्ली पुलिस में ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की अपील की है. (Delhi Traffic Police issued advisory regarding Bharat Jodo Yatra)

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए एडवाइजरी नोट में अलग-अलग स्थानों और मार्गों पर डायवर्जन किए जाने की सूचना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से पैदल यात्री यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन चालक और पैदल यात्री यात्रा का हिस्सा होंगे, जिससे दक्षिणी दिल्ली के कई प्रमुख मार्ग का यातायात प्रभावित रहेगा.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने बदरपुर फ्लाईओवर पुल प्रहलादपुर रेड लाइट, अपोलो फ्लाईओवर, सीआरआरआई रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूज गंज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान टनल, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड और शेरशाह रोड के बीच का टी प्वाइंट, क्यू प्वाइंट, जसवंत सिंह मार्ग, मंडी हाउस, विकास मार्ग, मिंटो रोड रेड लाइट, गुरुनानक चौक, राजघाट चौक, शांतिवन चौक, शांति वन चौक, नुक्कड़ फैज बाजार, छत्ता रेल चौक, मीठापुर चौक, लाल कुआं रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, ओखला मोड़, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मूलचंद, एम्स दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड फिरोजशाह रोड ,डीडीयू मार्ग, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथीखाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर इलाकों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का चयन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! कोहरे को देखते हुए महीने भर तक कैंसिल रहेगी ये 48 ट्रेनें, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.