ETV Bharat / state

Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! कोहरे को देखते हुए महीने भर तक कैंसिल रहेगी ये 48 ट्रेनें, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:15 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड और घने कोहरे का प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है, जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे (Cold Weather Fog News) शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. ठंड और घने कोहरे का प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है, जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ट्रेन सं. ट्रेनों का नाम:

  • 04961 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
  • 04950 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल
  • 04953 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल
  • 04958 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल
  • 04959 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल
  • 04938 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल
  • 04963 नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल
  • 04964 पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल
  • 04404 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
  • 04403 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल
  • 04916 नई दिल्ली-कोसी कलां स्पेशल
  • 04919 कोसी कलां-नई दिल्ली स्पेशल
  • 04408 शकूरबस्ती-पलवल स्पेशल
  • 04421 पलवल-शकूरबस्ती स्पेशल
  • 04029 गढ़ी हरसरू-फारुख स्पेशल नगर
  • 04030 फारुख नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
  • 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला-गढ़ी हरसरू स्पेशल
  • 04042 फारुख नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल
  • 04901 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फारुखनगर स्पेशल
  • 04902 फारुख नगर-गढ़ी हरसरू स्पेशल
  • 04927 नई दिल्ली-शकूरबस्ती स्पेशल
  • 04335 मुरादाबाद-गाजियाबाद स्पेशल
  • 04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद स्पेशल
  • 04379 रोजा-बरेली स्पेशल
  • 04380 बरेली-रोजा स्पेशल
  • 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल
  • 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल
  • 04355 लखनऊ-बी हुलामऊ स्पेशल
  • 04356 बलामऊ-लखनऊ विशेष
  • 06967 जालंधर सिटी-फिरोजपुर स्पेशल
  • 06964 फिरोजपुर-जालंधर सिटी स्पेशल
  • 06994 फाजिल्का-कोट कपूरा स्पेशल
  • 06991 कोट कपूरा - फाजिल्का स्पेशल
  • 06958 जालंधर सिटी-होशियारपुर स्पेशल
  • 06959 होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पेशल '
  • 06921 अमृतसर-डेरा बाबा नानक स्पेशल
  • 06922 डेरा बाबा नानक - अमृतसर स्पेशल
  • 06995 भटिंडा-फाजिल्का स्पेशल
  • 06996 फाजिल्का-भटिंडा स्पेशल
  • 06937 अमृतसर-पठानकोट स्पेशल
  • 06934 पठानकोट-अमृतसर स्पेशल
  • 04577 अंबाला-नंगल डैम स्पेशल
  • 04568 नंगल डैम-अंबाला स्पेशल
  • 01625 धुरी-भटिंडा स्पेशल
  • 01626 भटिंडा-धूरी स्पेशल
  • 04139 ऊपर कुरुक्षेत्र-अंबाला स्पेशल
  • 04549 अंबाला-पटियाला स्पेशल
  • 04550 पटियाला-अंबाला स्पेशल

    ठंड ने अब लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं.

Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.