ETV Bharat / state

आफताब का नार्को टेस्ट हुआ पूरा, सच आएगा सामने, पढ़ें दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 1:00 PM IST

delhi update news
दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

  • श्रद्धा हत्याकांड मामला: आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, अभी डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा आरोपी

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट खत्म हो गया है. पुलिस आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची, जहां उसका नॉर्को टेस्ट हुआ था. नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पांच बार पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया है.

  • PFI के अबू बक्र की जमानत याचिका पर एनआईए को नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई के पूर्व प्रमुख अबू बक्र की जमानत याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अबू बक्र की मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई, जिसकी सुनवाई 14 दिसंबर को होगी.

  • गाजियाबाद: लिफ्ट में फंसी बच्चियों का लाइव वीडियो, बच्चियों का डर के मारे बुरा हाल

गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की ऐसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी की लिफ्ट में 3 बच्चियों के फंसने की खबर आई. कहा जा रहा है कि करीब 25 मिनट तक तीनों बच्चियां लिफ्ट में फंसी रहीं, वह इतनी ज्यादा डर गई थीं कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद भी किसी से बात नहीं कर पा रही हैं.

  • World AIDS Day: टेस्ट और इलाज से संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य इंसान की तरह जी सकता है जिंदगी

आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है. यह लाइलाज बीमारी है, लेकिन इसका पता चलते ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है. ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक और स्वीडन की उपासला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राम एस उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी से लड़ने और स्वस्थ रहने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता होना जरूरी है.

  • दिल्ली से 5.94 लाख रुपये की लूट का हुआ खुलासा, 1.83 लाख के साथ मेरठ से लुटेरे गिरफ्तार

पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास से गन पॉइंट पर 5 लाख 94 हजार रुपये की हुई लूट का खुलासा हो गया है. सीलमपुर थाने और स्पेशल विंग की संयुक्त टीम ने 2 लुटेरों को मेरठ से गिरफ्तार (two robbers arrested) किया है और उनके पास से लूट की राशि में से 1.83 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया है.

  • मिस्र के राजदूत ने कहा, भारत और मिस्र के संबंधों की मजबूती में दोनों देशों के लोगों की है अहम भूमिका

भारत में मिस्र के राजदूत वाएल हमीद ने कहा है कि भारत और मिस्र के संबंधों में लगातार मजबूती आ रही है. इसका कारण राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा संबंध ही नहीं हैं बल्कि इसमें दोनों देशों के लोगों की अहम भूमिका है. हमीद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) के सहयोग से मिस्र के 15 शिल्पकारों व फोटोग्राफरों के काम की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे .

  • गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी उम्मीदवार की कार पर हमला

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में आज सुबह नवसारी के वांसदा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की कार पर हमला किया गया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

  • कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के लिए कॉलेज बनाने के प्रस्ताव का विरोध

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लग रहा है. कई हिंदू संगठनों ने भाजपा सरकार के उस प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसमें मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग कॉलेज बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.

  • हरियाणा: शराब पीने के बाद 2 दोस्तों में लगी पहले मरने की शर्त, एक ट्रेन के आगे कूदा, दूसरा भागा

Sonipat Crime news: हरियाणा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सोनीपत जिले में शराब पीने के बाद दो दोस्तों में पहले मरने की शर्त लग गई. इसके बाद नशे में धुत्त एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Youth died after train hit In sonipat ) हो गई. दूसरा मौके से भाग गया.

  • ईडी की जांच का फोकस अब पैसा देकर मान्यता लेने वाले कॉलेजों पर

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब इस बात पर ध्यान दे रहा है कि कैसे रैकेट के दो मास्टरमाइंड ने निजी लॉ और फामेर्सी कॉलेजों को मान्यता देकर करोड़ों रुपये की कमाई की। मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य पर अंगुली उठ रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.