ETV Bharat / state

World AIDS Day: टेस्ट और इलाज से संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य इंसान की तरह जी सकता है जिंदगी

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 12:03 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 12:58 PM IST

आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है. यह लाइलाज बीमारी है, लेकिन इसका पता चलते ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है. ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक और स्वीडन की उपासला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राम एस उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी से लड़ने और स्वस्थ रहने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता होना जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है. यह लाइलाज बीमारी है, लेकिन इस बीमारी का पता चलते ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कुछ सावधानियों के साथ एक सामान्य इंसान की तरह अपनी जिंदगी जी सकते हैं. एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) एचआईवी वायरस से संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क में आने से होने वाली बीमारी है. इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति से दूर भागने की नहीं, बल्कि उनके प्रति संवेदनशीलता अपनाने की जरूरत है.

ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक और स्वीडन की उपासला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राम एस उपाध्याय कहते हैं, "लोग एड्स पीड़ित को छूने या सेवा करने से डरते हैं, जबकि इसका संक्रमण साथ बैठने, खाना खाने, हाथ मिलाने या साथ रहने से नहीं फैलता है.

डॉ उपाध्याय कहते हैं कि इस बीमारी को आचरण से जोड़कर देखते हैं. इसीलिए संक्रमित शख्स के प्रति सहानुभूति उतनी नहीं होती थी. एचआईवी पॉजिटिव होने के अधिकांश मामले असुरक्षित यौन संबंध के चलते ही सामने आया है. इसलिए पहले समाज में ऐसे लोगों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था, लेकिन समय के साथ अब समाज बदल गया है."

प्रोफेसर डॉ राम एस उपाध्याय

उन्होंने बताया कि बीमारियों से लड़ने और स्वस्थ रहने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता होना जरूरी है और एचआईवी वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता को ही प्रभावित करता है. संक्रमित शख्स एक निश्चित अंतराल पर टेस्ट करते रहें और देशभर में बने सेंटर पर इसके इलाज में एंटी रेट्रोवाइटल थेरेपी और जो दवाईयां दी जाती है, उसके सेवन से लंबी आयु तक जिंदगी जी सकते हैं. शर्त यही की संक्रमित शख्स अनुशासन का पालन करें और अपनी इम्युनिटी कमजोर न होने दें.

डॉ. राम एस उपाध्याय का कहना है कि इम्युनिटी कमजोर होने के कारण विभिन्न बीमारियों के संक्रमणों का खतरा बढ़ने के साथ ही शरीर के अन्य अंग धीरे-धीरे प्रभावित होने लगते हैं. यह वायरस संक्रमित मां से जन्म लेने वाले शिशु में भी फैल जाता है. लोगों को इस महामारी से बचाने और जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है. एड्स स्वयं में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन इससे पीड़ित व्यक्ति बीमारियों से लड़ने की प्राकृतिक ताकत खो बैठता है.

आरएसएसडीआई में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ. अमित गुप्ता कहते हैं कि एचआईवी वाले लोगों के लिए निर्धारित चिकित्सा में आमतौर पर एंटीवायरल दवाएं शामिल होती हैं। इनमें से कुछ दवाएं रक्त शर्करा के स्तर को बदलने के दुष्प्रभाव के साथ आती हैं, विशेष रूप से रक्त शर्करा की एकाग्रता में वृद्धि करके। इसलिए, यह अनुशंसा की जाती है कि एचआईवी वाले लोगों को उपचार शुरू करने से पहले और उपचार के दौरान अपने ग्लूकोज के स्तर की जांच करवानी चाहिए। यह मधुमेह की शुरुआत का ट्रैक रखने में मदद करता है।

1988 में दिल्ली में मिला था पहला पॉजिटिवः दिल्ली में एचआईवी का पहला मामला 1988 में दर्ज किया गया था. नाको एचआईवी अनुमान 2019 के अनुसार, दिल्ली में 15-49 वर्ष की आबादी के बीच 0.41 फीसदी का प्रसार है, जिसमें 67, 940 व्यक्ति दिल्ली में संक्रमण से पीड़ित हैं. दिल्ली में वार्षिक नए एचआईवी संक्रमणों का अनुमान 2,999 है और दिल्ली में एचआईवी से मृत्यु का अनुमान 1100 प्रतिवर्ष है.

वहीं, भारत एचआईवी अनुमान 2017 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में राष्ट्रीय वयस्क (15-49 वर्ष) एचआईवी प्रसार का अनुमान पुरुषों में 0.25 फीसदी (0.18-0.34 फीसद) और महिलाओं में 0.22 फीसदी (0.16 - 0.30 फीसद) है. राष्ट्रीय स्तर पर वयस्क एचआईवी प्रसार ने 2001-03 में 0.38 फीसदी के सर्वाधिक बढ़ोतरी फीसदी के बाद से लगातार 2007 में 0.34 फीसदी, 2012 में 0.28 फीसदी और 2015 में 0.26 फीसदी से 2017 में 0.22 फीसदी तक गिरावट जारी है. एड्स हेल्थ केयर फाउंडेशन इंडिया के कंट्री मैनेजर डॉक्टर सैम प्रसाद ने बताया कि उनके दिल्ली स्थित सेंटर से करीब दो हज़ार से अधिक लोगों को दवाइयां मुहैया कराई जा रही है.

एड्स के लक्षणः एचआइवी के लक्षण बेहद सामान्य से हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं. भूख में कमी हमेशा थकान व नींद आना रात में सोते समय पसीना आना एड्स में लगातार तेज बुखार आना दस्त लगना व वजन में कमी होना इसके प्रमुख लक्षण हो सकते हैं.

एड्स कैसे फैलता हैः असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना एचआईवी संक्रमित अंग प्रत्यारोपण से इसके अतिरिक्त संक्रमित रक्त चढ़ाने व संक्रमित निडिल के प्रयोग से भी इसका संक्रमण हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः जेएनयू में अब आयुर्वेद और एलोपैथी की होगी पढ़ाई, छात्र बदल सकेंगे अपना लाइफस्टाइल

एड्स का ईलाजः इसका ईलाज नहीं है. संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए एंटी वायरल व संक्रमित की स्थिति के अनुसार दवाएं दी जाती हैं.

Last Updated :Dec 1, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.