ETV Bharat / state

लाल किला हिंसा के आरोपियों को मुआवजा देने पर भड़के पूर्व एसीपी

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 4:45 PM IST

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने 26 जनवरी पर किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा (Red Fort violence) को लेकर आरोपित 83 युवकों को पंजाब सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपये देने (compensation to accused of Red Fort violence) पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

लाल किला हिंसा के आरोपियों को मुआवजा
लाल किला हिंसा के आरोपियों को मुआवजा

नई दिल्लीः 26 जनवरी पर किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा (Red Fort violence) को लेकर आरोपित 83 युवकों को पंजाब सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपये देने (compensation to accused of Red Fort violence) पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट में जाने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस पर तुरंत विचार करें, क्योंकि वह अपराधी हैं, जिन्होंने देश की शान में बट्टा लगाया है. तिरंगे का अपमान किया है. इनको दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कहना बहुत ही निंदनीय है. 26 जनवरी पर किस तरह इन्होंने जानलेवा हमला किया, यह सबने देखा है, जिसमें दिल्ली पुलिस के 394 जवान घायल हुए थे. इसमें 83 युवक आरोपित किये गए, अब उन्हीं को मुआवजे के रूप में ईनाम देने की बात कही जा रही है. वेद भूषण ने कहा कि दुनिया को पता लग गया कि इस हिंसा के पीछे किसकी मंशा थी. ऐसे यूथ की जरूरत नहीं है, जो देश की शान पर बट्टा लगाएं.

लाल किला हिंसा

ये भी पढ़ें-चेकिंग करने पर कार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी का अंगूठा काटा, आरोपी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.