ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 1:02 PM IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी संख्या में आधार एवं पैन कार्ड भी बरामद किए हैं. मौके से 3 लोगों को भी हिरासत में भी लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली दस्तावेज तैयार कर लोगों के बैंक खाते खुलवाने का काम किया करते थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की उत्तरी जोन क्राइम ब्रांच टीम को जानकारी मिली कि जहांगीरपुरी में एक कैफे में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं. इन फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाते अलग-अलग नामों से खोले जाते हैं, साथ ही इन दस्तावेजों को जमीन और पैसों से जुड़े फ्रॉड में इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया इस सूचना के बाद सबसे पहले एक टीम गठित की गई और टीम ने ग्राहक बनकर फर्जी दस्तावेज बनाने की बात की. कैफे संचालक द्वारा दस्तावेज बनाने के लिए राजी होने के बाद पुलिस टीम ने पूरे दलबल के साथ दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर यह सामने आया कि आरोपियों द्वारा बनाए गए आधार कार्ड नकली हैं. इनमें फोटो किसी अन्य व्यक्ति की लगी हुई होती है, जबकि आधार नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी हुआ होता है. आरोपियों ने बताया कि वह उन व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं, जिनका आधार कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है. आरोपी ने बताया कि पहले इनका आधार कार्ड बनाते हैं, इसके बाद इस आधार कार्ड के जरिए दूसरे लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते हैं. वहीं पैन कार्ड और लाइसेंस इत्यादि भी इसी तरह तैयार किए जाते हैं. उनके पास से मिली फर्जी दस्तावेजों में अलग-अलग बैंकों के पासबुक भी शामिल हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक वह करीब 100 से अधिक लोगों के बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवा चुके हैं.

ये भी पढ़े: दिल्ली: सुल्तानपुरी के पूठ कलां में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति घायल

बता दें कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 27 आधार कार्ड, 34 पैन कार्ड, 4 वोटर कार्ड,15 ब्लैंक चिप कार्ड जो कि लाइसेंस बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके आलावे 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 7 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 20 बैंक चेक बुक, 48 सिम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों के विधायक पवन शर्मा का नाम लिखा हुआ मोहर, फिंगरप्रिंट स्कैनर करने वाली डिवाइस, आंखों का रेटिना स्कैन करने वाली डिवाइस, यूएसबी कैमरा और अन्य प्रिंटर तथा लेमिनेशन डिवाइस बरामद की गई है. वहीं आरोपियों की पहचान रोहित, पिंटू और अनुराग के रूप में की गई है.

ये भी पढ़े: हनीट्रैप में फंसाकर युवक से मारपीट कर एक लाख वसूले, गेस्ट हाउस मालिक और सिपाही भी शामिल

ये भी पढ़े: बिहार से दिल्ली लाकर करते थे गांजे की सप्लाई, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.