ETV Bharat / state

हनीट्रैप में फंसाकर युवक से मारपीट कर एक लाख वसूले, गेस्ट हाउस मालिक और सिपाही भी शामिल

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:45 AM IST

नोएडा में हनीट्रैप में युवक को फंसाकर एक लाख रुपये वसूलने और 20 हजार रुपये लुटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर गेस्ट हाउस के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ncr news
नोएडा में हनीट्रैप का मामला

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-56 स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर मारपीट कर एक लाख रुपये की वसूली कर ली. साथ ही बीस हजार रुपये लूट लिए. पीडि़त युवक, एक युवती के साथ गेस्ट हाउस आया था. तभी एक सिपाही ने उसे पकड़ लिया और गेस्ट हाउस मालिक के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवक जिस युवती के साथ गेस्ट हाउस गया था, वह भी आरोपियों से मिला हुआ था. इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक, सिपाही व युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी तनुजा नामक एक युवती से बातचीत होती थी. दोनों एक दूसरे की सहमति से मिलते जुलते थे. 9 फरवरी को वह तनुजा के साथ सेक्टर-56 के एक गेस्ट हाउस में गए थे. आरोप है कि दोनों जब कमरे में थे, तभी एक सिपाही जबरदस्ती कमरे में दाखिल हो गया और वीडियो बनाने लगा. सिपाही धमकी देने लगा कि पुलिस गेस्ट हाउस के आसपास है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : बेटे की थी चाहत तो महिला ने बच्चा चोर से साढ़े तीन लाख रुपए में खरीदा, पुलिस ने सुलझाया मामला

जब युवक ने कहा कि दोनोंं अपनी सहमति से यहां आए हैं तो सिपाही मारपीट करने लगा. तभी गेस्ट हाउस का मालिक संतोष कुमार सिंह आ गया. दोनोंं ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और उससे 20 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. आरोप है कि दोनों ने मिलकर पुलिस से बचाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. जब उसने कहा कि वह इतने पैसे देने में सक्षम नहीं है तो उसके मोबाइल से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद बाकी पैसे लेने के लिए युवक को कार में बैठाकर घर ले गए. जहां से आरोपी भाग निकले. इस मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक संतोष कुमार सिंह, सिपाही व युवती तनुजा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : पैरोल पर बाहर आए बाबा राम रहीम ने लोगों को दिया नशे से दूर रहने का संदेश

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है और सिपाही के बारे में पता किया जा रहा है. साथ ही गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा इससे संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.