ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण स्तर में हुई बढ़त, आईटीओ का AQI 400 के पार

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:38 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं आज दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आईटीओ रहा जहां का एक्यूआई 426 दर्ज किया गया.

pollution level in delhi ncr
pollution level in delhi ncr

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया गया और मंगलवार के मुकाबले इसमें बढ़त देखी गई. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर भी ऑरेंज जोन में बरकरार है. दिल्ली के आईटीओ इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स डार्क रेड जोन में दर्ज किया गया है, जो कि 426 पर पहुंच गया है.

दिल्ली के इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर308
शादीपुर237
डीटीयू दिल्ली310
आईटीओ दिल्ली426
सिरिफ्फोर्ट258
मंदिर मार्ग289
आरके पुरम306
पंजाबी बाग322
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम374
नेहरू नगर308
द्वारका सेक्टर 8299
पटपड़गंज298
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज269
अशोक विहार281
सोनिया विहार309
जहांगीरपुरी318
रोहिणी304
विवेक विहार298
नजफगढ़240
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम294
नरेला315
ओखला फेज 2271
मुंडका302
बवाना284
श्री औरबिंदो मार्ग275
आनंद विहार307
IHBAS दिलशाद गार्डन322

गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर-

गाजियाबाद के इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा235
इंदिरापुरम169
संजय नगर212
लोनी269

नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर-

नोएडा के इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62279
सेक्टर 125312
सेक्टर 1225
सेक्टर 116228

एयर क्वालिटी इंडेक्स: हवा की गुणवत्ता के बारे में जानने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का सहारा लिया जाता है. इसमें कई श्रेणियां हैं जो बताती हैं कि हवा किस स्तर पर प्रदूषित है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 के बीच होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं 51-100 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) होने पर इसे संतोषजनक श्रेणी का माना जाता है. इसके बाद 101-200 एक्यूआई को मध्यम, 201-300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301-400 के बीच एक्यूआई को अत्यंत खराब, 400-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर और 500 से ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर श्रेणी का माना जाता है. जानकारों की मानें तो हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रिक डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड आदि फेफड़ों और श्वास नली को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कोहरे के आगोश में दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.