ETV Bharat / state

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने किया निर्माणाधीन अस्पतालों का दौरा

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:21 PM IST

Delhi Health Minister Satendra Jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Delhi Health Minister Satendra Jain) ने बुधवार को 5 अस्पतालों का दौरा (visited hospitals) किया.

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satendra ) ने बुधवार को दिल्ली सरकार (delhi government) के निर्माणाधीन पांच अस्पतालों (five hospitals under construction) का दौरा कर समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मादीपुर और ज्वालापुरी में नए अस्पताल बनवा रही है, जबकि दिल्ली वासियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के मद्देनजर तीन अस्पतालों में बदलाव किए जा रहे है. मादीपुर में निर्माणाधीन अस्पताल बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे की री-माॅडलिंग को मद्देनजर रखकर बनाया जा रहा है, जो 2022 में पूरा होगा. वहीं, निर्माणाधीन आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में बेड की संख्या को बढाकर 400 तक, श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 106 से बढ़ाकर 300 तक और गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में 572 तक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली वैक्सीनेशनः कल 50 हजार को लगी वैक्सीन, 18+ के सेकेंड डोज के लिए नहीं है स्टॉक

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पीडब्ल्यूडी टीम के साथ बुधवार को सबसे पहले आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल का दौरा किया. यहां अस्पताल के नए भवन की मरम्मत का काम चल रहा है. अधिकारियों को नए भवन की मौजूदा बेड क्षमता 272 को बढ़ाकर लगभग 400 बेड करने का निर्देश दिया है. यह अस्पताल बनकर तैयार होने के बाद, इसमें उपलब्ध बेड की जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए समर्पित किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.