ETV Bharat / state

संसद को उड़ाने की धमकी देनेवाले पूर्व विधायक किशोर समरीते को मिली जमानत

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

संसद भवन को उड़ाने की धमकी देनेवाले मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को जमानत (Former Madhya Pradesh MLA Kishor Samrite gets bail) मिल गई है. दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी. कोर्ट ने कहा कि उनके धमकी देने से किसी प्रकार का कोई विस्फोट नहीं हुआ और कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई.

नई दिल्लीः दिल्ली कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को जमानत (Former Madhya Pradesh MLA Kishor Samrite gets bail) दे दी है. मांग पूरी न होने के एवज में उन्होंने कथित तौर पर संसद को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद किशोर समरीते को गिरफ्तार किया गया था. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल ने पूर्व विधायक को इस आधार पर राहत दी है कि संसद को उड़ाने की धमकी के बावजूद न ही किसी प्रकार का कोई विस्फोटक मिला और न ही किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान हुआ. साथ ही मामले में जांच पहले ही पूरी हो चुकी थी.

16 सितंबर 2022 को संसद भवन को स्पीड पोस्ट के जरिए एक संदिग्ध वस्तु मिली थी, जिसमें विस्फोटक जैसे सामान के अलावा भारतीय झंडा और संविधान की एक प्रति मौजूद था. न्यायाधीश ने कहा कि हालांकि इस धमकी के बावजूद संसद भवन में किसी प्रकार का कोई विस्फोट अथवा कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई थी. इसके अलावा उनके हिरासत में रहने के दौरान मामले की जांच पूरी हो चुकी थी और आरोप पत्र दायर हो चुका था. वहीं पूर्व विधायक की आयु 59 साल हो चुकी है. ऐसे में आरोपी की जमानत याचिका मंजूर की जाती है.

ये भी पढ़ेंः सेना के अधिकारियों को भी मिलेगा HRA का लाभ, दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को दिया आदेश

17 दिसंबर को पारित एक आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि मध्य प्रदेश के बालाघाट में लांजी के एक पूर्व विधायक को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि सीएफएसएल रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्सल से बरामद सामग्री को विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह पता चले कि आरोपी दूर से किसी भी तरह का विस्फोट कर सकता था. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और यहां तक कि रिकॉर्ड पर चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है.

(इनपुट- पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.