ETV Bharat / state

दरगाह हजरत निजामुद्दीन परिसर में दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान, मना रहे सेवा पखवाड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली के मयूर विहार में दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. पीएम मोदी के जन्म सप्ताह में बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के तहत बीजेपी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी के साथ मयूर विहार जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. इसके तहत दरगाह हजरत निजामुद्दीन के समीप मरकज के आसपास की गालियों में साफ सफाई की और कूड़ा उठाया. मौके पर मोर्चा के मयूर विहार जिला अध्यक्ष अबरार चौधरी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी स्वयं गलियों में जाकर साफ सफाई की. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं.

जनजागरण के लिए बीजेपी करती है कार्य: अनीस अब्बासी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों की जीवनशैली और आदतों को मजबूत करने के लिए जनजागरण करने में लगी है. इसके लिए कोई एक घंटे या एक दिन नहीं हमें ऐसी आदतें निर्मित करनी चाहिए जो जीवन भर चले. यह जीवन भर चलने वाला जन आंदोलन है. हम सभी को स्वच्छता को जीवन का महत्वपूर्ण कार्य बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए, तो इसी के निमित्त अल्पसंख्यक मोर्चा भी स्वच्छता अभियान में जुट गया है.

ये भी पढ़ें: Swachhata Hi Seva Abhiyan : डॉक्टरों ने एम्स परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कर्मचारियों को किया मोटीवेट

पूरे देश में स्वच्छता अभियान: भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मयूर विहार के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी दिलशाद, वकील कुरैशी,फैसल मंसूरी, खालिद अब्बासी, जफर रिजवी, सहित जिला के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे. आपको बता दे कि सोमवार को गांधी जयंती पूरे देश भर में मनाई जा रही है. पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया. पीएम मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.