ETV Bharat / state

वसंतकुंज पार्षद ने कराया 'स्लम क्रिकेट टूर्नामेंट' का आयोजन

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:34 AM IST

Cricket tournament organized in Delhi
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने झुग्गि बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए 'स्लम क्रिकेट टूर्नामेंट' (slum cricket tournament) का आयोजन करवाया. जिसमें अलग-अलग झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने हिस्सा लिया.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर वसंतकुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने 'स्लम क्रिकेट टूर्नामेंट' (slum cricket tournament) का आयोजन कराया, जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व मेयर सरिता चौधरी रहीं. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम स्लम में रहने वाले बच्चों की थी. आमतौर पर दिल्ली में कई सारे क्रिकेट के टूर्नामेंट होते हैं लेकिन यह टूर्नामेंट खास इसलिए है क्योंकि इसमें भाग लेने वाली सारी टीम वसंतकुंज में रहने वाले अलग-अलग झुग्गी के बच्चों की है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर निगम पार्षद ने ग्राउंड में पहले तिरंगा झंडा फहरा, उसके बाद खुद ही बैट और बल्ले के साथ क्रिकेट खेला. मुख्य अतिथि सरिता चौधरी ने भी ग्राउंड में बल्ला भांजकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस आयोजन से स्थानीय युवक काफी खुश दिखे.

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ये भी पढ़ें: अंगदान के सपोर्ट में 'राइड ऑफ लाइफ' का आयोजन

बता दें जिस ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया वहां कुछ साल पहले कूड़े का डंपिंग ग्राउंड था. पूरे इलाके का कूड़ा इसी ग्राउंड में फेंका जाता था. लिहाजा यहां खेलना तो दूर इधर लोग आने से भी कतराते थे. पार्षद के अथक प्रयास के बाद इस डंपिंग ग्राउंड को इतना विकसित किया गया कि आज क्रिकेट ग्राउंड के रूप में तब्दील हो गया.

वहीं इस मौके पर निगम पार्षद ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का असली सुख इस टूर्नामेंट के माध्यम से इन बच्चों के चेहरे पर आने वाली खुशी है. साथ ही झुग्गी में रहने वाले लोगों ने निगम पार्षद की जमकर तारीफ की. क्योंकि जहां एक तरफ पहले डंपिंग ग्राउंड के चलते यहां पर हर तरफ गंदगी नजर आती थी, वहीं अब यह डंपिंग ग्राउंड क्रिकेट मैदान के रूप में तब्दील हो गयी है. स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद को इस काम के लिए धन्यवाद भी कहा. आज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों ने भाग लिया है. जीतने वाली टीम से लेकर लास्ट पावदान पर रहने वाली हर टीम को पार्षद ने नगद इनाम दिया.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर झुग्गी के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति गीत पर झूम उठे लोग

आज के टूर्नामेंट में सभी झुग्गी के बच्चे हैं. ये सभी वसंतकुंज के अलग-अलग झुग्गियों में रहते हैं. लेकिन इनके पास खेलने के लिए कोई ग्राउंड नहीं था. लेकिन अब इनको खेलने के लिए ग्राउंड मिल गया है, जिससे ये काफी खुश हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.