ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की ओर से दायर अवमानना ​​याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 3:07 PM IST

दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा दाखिल कंटेंप्ट पिटिशन पर मंगलवार को सुनवाई (Hearing on Satyendar Jain contempt petition) हुई. हालांकि, थोड़ी देर में ही सुनवाई टल गई. अब 28 नवंबर को सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट ने मामले में ईडी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.

Hearing on Satyendar Jain contempt petition
Hearing on Satyendar Jain contempt petition

नई दिल्ली: राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन द्वारा दाखिल कंटेंप्ट पिटिशन पर मंगलवार को सुनवाई (Hearing on Satyendar Jain contempt petition) हुई. जैन के वकील ने उनके तिहाड़ जेल के वायरल वीडियो को लेकर कंटेंप्ट पिटिशन दाखिल किया है. इससे पहले कोर्ट ने मामले में ईडी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. कोर्ट थोड़ी देर में सुनवाई शुरू करेगा.

जैन की तरफ से पेश अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि ईडी ने पहले साक्ष्य को मीडिया के साथ साझा किया. और अब इन्होंने अपना रिप्लाई मीडिया के साथ साझा कर दिया है और वह टीवी पर लगातार चल रहा है.

वहीं, ईडी की तरफ से पेश लोक अभियोजक शोएब हुसैन ने कहा कि ईडी ने किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज मीडिया में लीक नहीं किया है. ईडी ने मांग की कि इस मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश होते रहे हैं वह आज उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते की जाए.

बता दें कि सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के अंदर मसाज लेने, अखबार पढ़ने और मिनरल वाटर यूज करने का वीडियो शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो के सहारे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया गया था.

इसपर सत्येंद्र जैन की तरफ से राउज एवेन्यू कोर्ट में साक्ष्य के पब्लिक डोमेन में आने की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. जैन के पक्ष की तरफ से दी गई शिकायत में आरोप है कि ईडी ने कोड कंडक्ट का उल्लंघन किया और कोर्ट में इस्तेमाल किए गए साक्ष्यों को मीडिया में साझा कर नियमों का उल्लंघन किया गया है. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल कर रहे हैं, जिनके अवकाश पर होने की वजह से अगली सुनवाई आज होना तय हुई थी.

Last Updated : Nov 23, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.