ETV Bharat / state

Humayun Tomb : हुमायूं के मकबरे पर अब शुरू होगा संरक्षण कार्य, जल्द जारी होगा टेंडर

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:32 PM IST

दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर में हुमायूं का मकबरा भी शामिल है. जी-20 समिट को देखते हुए इस मकबरे पर संरक्षण कार्य शुरू करने का फैसला लिया गया है. जी-20 समिट के दौर विदेशी मेहमान आएंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को मकबरा भी दिखाया जाएगा.

delhi latest news
हुमायूं के मकबरे पर संरक्षण कार्य

नई दिल्ली: दिल्ली के टॉप 10 ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हुमायूं के मकबरे के दिन अच्छे आने वाले हैं. देर ही सही आखिरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से इस मकबरे पर संरक्षण कार्य शुरू किया जाएगा. एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इस वजह से कई विदेशी मेहमान राजधानी दिल्ली में होंगे. इस दौरान वह हुमायूं के मकबरे में भी देखने जाएंगे. विदेशी मेहमानों के लिए यहां पर विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे. उन्हें इस मकबरे के इतिहास के साथ, कैसे इन स्मारकों को देखभाल कर रही है एक प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाएगी. हुमायूं का मकबरा, लालकिला, कुतुबमीनार के बाद सबसे ज्यादा चर्चित धरोहर में से एक है. यहां भारी संख्या में विदेशी मेहमान दीदार के लिए पहुंचते हैं.

हुमायूं के मकबरे में जाने के लिए नई टिकट घर तैयार की गई है. अब लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. एएसआई ने टिकट घर का निर्माण मथुरा रोड पर किया है. इससे पहले हुमायूं के मकबरे में जाने के लिए एक तीन शेड में टिकट घर की व्यस्थाए चल रही थी, लेकिन जी 20 को देखते हुए यहां पर नया टिकट घर तैयार किया गया. एएसआई अधिकारी के अनुसार, हुमायूं के मकबरे में संरक्षण कार्य के लिए एस्टीमेट बन गया है और जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. इसके बाद संरक्षण कार्य शुरू होगा. कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार होगा जब संरक्षण कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Sloganeering Against Sisodia: जासूसी कांड पर BJP हमलावर, प्रदर्शन कर लगाए मनीष सिसोदिया इस्तीफा दो के नारे

एएसआई अधिकारी के अनुसार, हुमायूं के मकबरे में जहां-जहां प्लास्टर झड़ रहा है, वहां से प्लास्टर हटाया जाएगा और नया प्लास्टर लगाया जाएगा. इसके बाद रंग लगाया जाएगा. दीवारों पर पेंटिंग जहां पहले थी, वहां पेंटिंग बनाई जाएगी. साथ ही जगह-जगह, हुमायूं के मकबरे का इतिहास बताने के लिए सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे. कुल मिलाकर जी-20 सम्मेलन के दौरान एक नए अंदाज में हुमायूं का मकबरा दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें : Delhi riots 2020 : दिल्ली के चेहरे पर लगे बदनुमा दाग को पूरे हुए 3 साल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.