ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने 811वें वार्षिक उर्स पर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पेश की चादर

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:05 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 811वें वार्षिक उर्स पर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपसी भाईचारे, अमन चैन और देश की तरक्की की कामना की है.

a
17612823

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पवित्र चादर पेश की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह चादर 811वें वार्षिक उर्स पर भेजी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने 811वें वार्षिक उर्स पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिए पवित्र चादर पेश की. सीएम ने देश में आपसी भाईचारे, अमन चैन और देश की तरक्की की कामना की है.

केजरीवाल ने चादर पेश करते हुए दिल्ली और पूरे देश में रह रहे उनके अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 811वें वार्षिक उर्स के अवसर पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिए पवित्र चादर पेश की. उन्होंने देश में आपसी भाईचारे, अमन चैन एवं देश की तरक्की की कामना की.

भाईचारे को बढ़ावा मिलना चाहिएः सीएम अरविंद केजरीवाल ने चादर पेश करने के दौरान अपने संदेश में कहा कि देश भर में सामाजिक भाई-चारे को बढ़ावा मिलना चाहिए, इससे देश मजबूत होता है. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने यही संदेश दिया है. उन्होंने कामना की है कि दिल्ली के साथ-साथ पूरे भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो. सरकारें लोगों के लिए काम करें और लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कामना की है कि दिल्ली और पूरे देश की तरक्की हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करे.

ये भी पढ़ेंः Terror Plot: दिल्ली में हमले की फिराक में खालिस्तानी आतंकी, स्लीपर सेल एक्टिव, दो संदिग्ध हिरासत में

पिछले साल भी भेजी थी चादरः पिछले साल फरवरी के महीने में भी सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें वार्षिक उर्स पर विशेष तरह की चादर पेश की गई थी. सीएम अरविंद केजरीवाल परंपरा के तौर पर हर साल उर्स पर चादर पेश करते हैं. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ेंः BBC Documentary Controversy: हिंदू सेना ने BBC दफ्तर के बाहर लगाया पोस्टर, लिखा- BBC भारत छोड़ो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.