ETV Bharat / state

DTC की 31 महिला बस ड्राइवरों को CM केजरीवाल ने किया सम्मानित, ड्राइवरों ने बयां की अपनी कहानी

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:46 PM IST

दिल्ली में डीटीसी की बसों में कार्यरत महिला ड्राइवरों को शनिवार को दिल्ली महिला आयोग की तरफ से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग डीटीसी बसों में कार्यरत 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया. हमने कुछ महिला बस ड्राइवर से बात की. जानिए क्या कहा उन्होंने...

Etv Bharat
Etv Bharat

महिला ड्राइवरों ने बताई अपनी सफलता की कहानी

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर दिल्ली के इंडिया हैबिटेट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. वहीं इस अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी में महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी, बीएसएफ, सिविल डिफेंस कर्मी, महिला बस ड्राइवर को सम्मानित किया गया. अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं और पुरुषों को सीएम केजरीवाल ने अपने हाथों से अवार्ड देकर सम्मानित किया.

दिल्ली में डीटीसी की बसों में कार्यरत महिला ड्राइवरों को दिल्ली महिला आयोग की तरफ से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग डीटीसी बसों में कार्यरत 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया. दिल्ली के अलग-अलग रूट्स पर यात्रियों को यात्रा कराने वाली महिला बस ड्राइवर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित करते हुए उनकी काफी सराहना की.

गोविंदपुरी इलाके की रहने वाली माया, जो डीटीसी में बस ड्राइवर हैं, नेहरू प्लेस से कल्याण पुरी तक जाने वाली 306 नंबर की बस के ड्राइवर हैं. सुबह उनकी 8:00 बजे से शिफ्ट रहती है और 2:00 बजे को उनकी शिफ्ट खत्म हो जाती है. 8 घंटे की नौकरी है. उन्होंने बताया कि आज मुझे बहुत ही बड़ी खुशी है. डीटीसी में मुझे बस ड्राइवर की नौकरी के लिए मेरी छोटी बहन चांदनी ने मुझे प्रेरणा दी थी. वह भी पिछले 12 सालों से ड्राइविंग का कार्य कर रही है. वह प्राइवेट ड्राइवर है लेकिन मैं साइकिल तक चलाना नहीं जानती थी. मेरी जॉइनिंग बीटीसी में जनवरी 2023 में हुई है और आज मुझे सीएम केजरीवाल और महिला आयोग के अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. यह मेरे लिए बड़े ही गौरव की बात है.

ये भी पढे़ंः DCW chief shocking revelations: स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

वहीं, दिल्ली के शादीपुर डिपो में तैनात महिला बस ड्राइवर नीतू देवी दिल्ली के इंद्रपुरी से आजादपुर तक चलने वाली DTC की 78 नंबर बस की ड्राइवर है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में काफी मुश्किल होता था. उनके पति मनोज कुमार भट्ट जो पूर्व में डीटीसी बस ड्राइवर थे, किसी कारणवश उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद वह घर पर रहते थे. घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. तो उनके पति ने उन्हें बस ड्राइवर बनने के लिए प्रेरित किया. पहले स्कूटी चलाना सिखाया. फिर उसके बाद उन्होंने लाइसेंस बनवाया और दिल्ली मैं बस ड्राइवर के लिए उन्होंने फॉर्म भरा और उसके बाद उनका दिल्ली की डीटीसी बस में ड्राइवर के पद पर चयन हो गया. साल 2023 जनवरी महीने में उन्होंने डीटीसी में बस ड्राइवर के रूप में जॉइनिंग की.

ये भी पढे़ंः Land For Job Scam : लालू परिवार के ठिकानों से मिले 1 करोड़ नकद, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.