ETV Bharat / state

परिवार संग मतदान कर बोले केजरीवाल- हम सब मिलकर दिल्ली को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 1:52 PM IST

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान (Voting For MCD Election) जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज अपने पूरे परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की बिल्डिंग में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली की सफाई करने का आपके पास यही मौका है.

delhi news
सीएम केजरीवाल ने किया मतदान

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर एमसीडी चुनाव के लिए मतदान (Voting For MCD Election) किया. सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की बिल्डिंग में बने मतदान केंद्र पर मतदान के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से एमसीडी में ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान किया. हम सब मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है. दिल्ली की सफाई करने का आपके पास यही मौका है. आप काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें. दिल्ली को कूड़ा करने, लेंटर के पैसे मांगने, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई और गाली-गलौज करने वालों को वोट न दें, उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ-सुथरा करेंगे. इसके लिए ईमानदार पार्टी, शरीफ व अच्छे लोगों को वोट दें.

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग के हेड क्वार्टर बिल्डिंग (Transport Department Head Quarter Building) में एमसीडी चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनके माता-पिता, पत्नी और दोनों बच्चे भी साथ थे. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि हम सभी लोग दिल्ली को बहुत प्यार करते हैं. आज दिल्ली नगर निगम का चुनाव है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकल कर अपने वोट का इस्तेमाल करें. हम देख रहे हैं कि दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा - गंदगी ही गंदगी है. दिल्ली की सफाई करने का आप सभी के पास यही मौका है.

  • ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें

    भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें

    दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे

    काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : MCD Election 2022 : विधायक संजीव झा ने बुराड़ी स्कूल में किया मतदान

इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर कहा, "साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है. नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.

एक अन्य ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली-गलौज करने वालों को वोट न दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट न दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ-सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें."

ये भी पढ़ें : एमसीडी की सत्ता का 1.45 करोड़ वोटर करेंगे फैसला, वोटिंग सुबह 8 बजे से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.