ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम ,ठंड बढ़ने से हवा फिर हुई जहरीली

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:05 AM IST

Change in weather begins in Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में बदल रहा है मौसम

Change in weather begins in Delhi NCRदिल्ली एनसीआर में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मौसम में बदलाव देखा जाने लगा है .सुबह और शाम के समय जहां गुलाबी ठंड रहती है वहीं रात होने पर मौसम ठंडा हो रहा है.लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस ठंड से दिल्ली में हवा दूषित होने लगी है .जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है .

नई दिल्ली :दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. सुबह और शाम के समय जहां गुलाबी ठंड पूरी तरह से असर दिखा रही है वहीं रात के समय मौसम भी ठंडा होने लगा है .ऐसे में इस बार राजधानी दिल्ली में सर्दियां जल्द ही दस्तक देने वाली है.हालांकि दोपहर के समय अभी भी दिल्ली के मौसम में गर्मी दिख रही है. बता दें कि बुधवार की रात को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री गिरने के कारण इस साल अक्टूबर की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया .यह इस साल अक्टूबर का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. अब प्रतिदिन तापमान में गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से मौसम भी अब ठंडा होने लगा है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते बृहस्पतवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक यानी 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि न्यूनतम तापमान ये 16.5 डिग्री दर्ज किया गया है. अन्य इलाकों में भी न्यूनतम तापमान इतना ही रहा .कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानि शुक्रवार को आसमान पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान जताया है

वही मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 14 अक्टूबर से बादल छाने का पूर्वानुमान हैं और 15 अक्टूबर को रात के समय बूंदाबांदी के आसार हैं जिसके बाद दिल्ली में और भी ठंड के आने की संभावना है.दिल्ली के अधिकतर इलाकों में आज एक ए लेवल खराब और बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गया है लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से कहीं ना कहीं दिल्ली वासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : इस दिन लगेगा साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए कब और कहां दिखाई देंगे साल के आखिरी ग्रहण

ये भी पढ़ें :Delhi Government Initiative: अब निर्माण स्थलों पर महिला श्रमिकों के लिए अलग से होगा शौचालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.