ETV Bharat / state

ब्रिटिश नागरिक से परिवार वालों ने की मारपीट, पीड़ित ने ब्रिटिश दूतावास से लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:22 PM IST

ब्रिटेन के लंका शायर के रहने वाले कारोबारी के साथ प्रयागराज में परिवार वालों ने मारपीट की है. कारोबारी अपने पुश्तैनी घर देखने प्रयागराज आए हुए थे. इलाहाबाद पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़ित ने ब्रिटिश दूतावास से मदद की गुहार लगाई है.

delhi news
ब्रिटिश दूतावास से लगाई गुहार

नई दिल्ली : ब्रिटेन के लंका शायर के रहने वाले कारोबारी ने ब्रिटिश दूतावास को शिकायत लिखकर मदद करने की गुहार लगाई है. कारोबारी अपने पुश्तैनी घर इलाहाबाद आया हुआ था, जहां उसके बड़े भाई ने मारपीट की और उसकी पत्नी को भी गंभीर रूप से चोटिल कर दिया. पीड़ित ने ब्रिटिश दूतावास को लिखकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इलाहाबाद पुलिस ने शिकायत लेने के बाद अभी तक उनकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की है.

शिकायतकर्ता नासिर खान ने बताया कि वह लंका शायर ब्रिटेन के पिछले 30 वर्षों से नागरिक हैं. वह 2 फरवरी को अपने परिवार के साथ पुश्तैनी मकान देखने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. 7 फरवरी को प्रयागराज के अतरसुइया थाना इलाके में स्थित वह अपने पुश्तैनी घर पर जब पहुंचे तो उनके बड़े भाई मोहम्मद जाहिद खान ने अपने बेटे रफी खान और अन्य साथियों के साथ मिलकर उनसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने नासिर खान के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान नासिर खान की पत्नी गौसिया खान बीच बचाओ के लिए आई तो आरोपियों ने उनको भी लोहे की रॉड से मारा. आरोप है कि घटना के दौरान गौसिया खान गर्भवती थी और मारपीट के चलते उन्हें मिसकैरेज हो गया.

ये भी पढ़ें : Acid attack in odisha: सौतन पर एसिड अटैक, दो बच्चों समेत चार घायल

पीड़ित ने बताया कि उसने 7 फरवरी को शाम करीब 6:00 बजे ही अतरसुइया थाने में शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक उन्हें प्राथमिकी की कॉपी नहीं मिली है. उन्होंने इस संबंध में प्रयागराज कमिश्नर के कार्यालय में भी अपनी शिकायत दी है. शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते उन्होंने आखिरकार ब्रिटिश दूतावास से अपनी मदद करने की गुहार लगाई है.

पीड़ित नासिर खान ने बताया कि उन्होंने घटना के दिन ही स्थानीय थाने में शिकायत दे दी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई मदद नहीं की है. घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई, जबकि उन्होंने सभी मेडिकल दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए थे. पीड़ित ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगाएंगे.

ये भी पढ़ें : dengue: दिल्ली नगर निगम की नई मुहिम, DBC कर्मचारी डेंगू से संक्रमित लोगों की जानकारी करेंगे इक्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.