ETV Bharat / state

Protest at Jantar mantar: आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:42 PM IST

जंतर मंतर पर आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन
जंतर मंतर पर आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को देश भर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटे ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. Bihar Rashtriya Brahmin Mahasabha

जंतर मंतर पर आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को देश भर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. देश के अलग-अलग राज्यों से ब्राह्मण संगठनों से जुड़े हुए लोग इस प्रदर्शन में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूरे देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो और योग्यता आधारित पद पर किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं किया जाए.

ये भी पढ़ें: Protest at Ramlila Maidan: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुंकार

समान नागरिक संहिता लागू करने, भगवान परशुराम के प्रकट दिवस अक्षय तृतीया पर सार्वजनिक अवकाश करने, अयोध्या धाम में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज से जुड़े हुए लोगों ने जंतर मंतर पर हुंकार भरी. बिहार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष सोना झा ने कहा कि आज देश में सब लोग बराबर हैं तो फिर आरक्षण जातिगत आधार पर क्यों है ?

आरक्षण आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए ताकि हर एक गरीब व वंचित तबके को इसका लाभ मिल सके. सिर्फ जाति के आधार पर आरक्षण गलत है. गरीब लोग सभी जातियों में होते हैं. इसके अलावा सर्वण आयोग का गठन होना चाहिए और उसका अध्यक्ष सर्वण समाज से होना चाहिए. देश भर में परशुराम छात्रावास होना चाहिए और वहां पर संस्कृति की शिक्षा दी जानी चाहिए. छात्रों को वेदों और पुराणों का ज्ञान दिया जाए. हर एक जिले में वेद पाठशाला होनी चाहिए.

बिहार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष आशुतोष झा ने कहा कि आज देश भर के अलग-अलग जगह से यहां पर ब्राह्मण समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं. हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि आर्थिक आधार पर देश में आरक्षण दिया जाए जिसका लाभ सभी वर्गों को मिले. जातिगत आरक्षण बंद होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Civil defense employees protest: नौकरी से हटाने और बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना पर बैठे सिविल डिफेंस कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.