ETV Bharat / state

नोएडा में युवक ने सोशल मीडिया पर युवती के प्राइवेट फोटो किये वायरल, FIR दर्ज

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित एक नामी कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर उसकी निजी और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जायेगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी निजी और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कराया है. युवती नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित एक नामी कॉलेज की स्टूडेंट है. छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर अज्ञात युवक ने उसके नाम की आइडी बनाई है. संबंधित आइडी से उसकी निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजी जा रही है. घटना के बाद से छात्रा अपने परिवार से नजर नहीं मिला पा रही और मानसिक रूप से परेशान है. इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता कॉलेज में भी किसी को कुछ नहीं बता पा रही है. किसी करीबी द्वारा यह वारदात करने की बात कही जा रही है.

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल जांच के साथ ही कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जारी है. साइबर सेल भी मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस को शक है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाला संभवत युवती का कोई करीबी है, जिसके पास युवती के संबंध में सभी जानकारियां पहले से हैं. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो युवती से जुड़े हुए हैं, चाहे वह कालेज के हैं या बाहरी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को दबोचा, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना

रेकी कर चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरफ्तार

सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने सोमवार को रेकी कर चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की तीन कार और 30 वाहन के पुर्जे बरामद हुए हैं. गिरोह के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश में दो टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi University : छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में आइसा और क्रांतिकारी संगठन का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.